देशप्रदेश

Special Lok Adalat will be organized on December 19 to settle electricity theft | बिजली चोरी निपटारे के लिए 19 दिसंबर को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

नई दिल्ली14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

उपभोक्ताओं के द्वारा बिजली चोरी के निपटारे के लिए 19 दिसंबर को दो जगहों पर विशेष लोक अदालत का आयोजन किया है। इस अदालत में उपभोक्ताओं को बिजली चोरी और मीटर के साथ छेड़छाड़ के मामलों का निपटारा करने का मौका देगी। डीडीएल याचिकर्ताओं को सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी याचिककर्ताओं को 19124 या ईएसी कार्यालय, सेक्टर- 3, रोहिणी से संपर्क करके पहले पंजीकरण करने की अपील किया है।

उत्तर और उत्तर पश्चिमी दिल्ली में बिजली आपूर्ति करने वाली प्रमुख बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर- डीडील दिल्ली डिस्कॉम, दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएसएलएसए) के साथ मिलकर पर्मनेंट लोक अदालत, माता सुंदरी लेन (बाल भवन के पास) और टाटा पावर डीडील के ईएसी कार्यालय, सेक्टर-3, रोहिणी लोक अदालत का आयोजन होगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button