आम मुद्दे

इनर व्हील नवीन ग्रेटर नॉएडा ने बनाया वर्ल्ड हार्ट डे

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। इनर व्हील नवीन ग्रेटर नॉएडा ने ग्रेनो के पी ३ सेक्टर में स्थित ग्रैंडमाँ प्रीस्कूल एंड डे केयर में वर्ल्ड हार्ट डे के उपलक्ष में फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस में सभी लेडीज एवं मदर्स ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया एवं स्वादिष्ट व्यंजन बनाये ! सभी ने कम तेल से बने व्यंजन जो हमारे लिए लाभदायक हैं एवं हमे रोगों से दूर रखते हैं बनाये! कार्यकर्म की मुख्य अथिति श्रीमती नेहा डे, वाइज आउल, एडवाइजर रहीं।

उन्होंने एवं मधु अगरवाल जी ने प्रतियोगिता की जजमेंट भी की!संतोष गुप्ता जी, प्लैटिनम बिज़नस अवार्ड विनर , उमा गोयल जी उपस्थित रहे।
वहीँ सरकार द्वारा चलाये गए नो प्लास्टिक के मुहीम को सभी ने मिलकर समर्थन दिया एवं शपथ ली की सभी मिलकर प्लास्टिक, जो की हमारे वातावरण को प्रदूषित कर रहा है , का इस्तेमाल ख़तम कर देंगे।

इनर व्हील क्लब ऑफ़ नवीन ग्रेटर नॉएडा ने सभी प्रतिभागियों एवं गेस्ट्स को कपडे से बने किचन बैग भेंट किये जो की सब्जी खरीदने एवं अन्य खरीदारी में इस्तेमाल किये जा सकते हैं।

प्रतियोगिता में मोनिका दुआ , रिंकी गोयल, प्रियंका जैन प्रथम स्थान पर रहे, डॉली शेरॉय, सपना सिंह , रिया चौधरी, हिमानी अगरवाल द्वित्य एवं स्वस्तिक सिंह , ज्योति नय्यर , परमेश तोमर त्रितय स्थान पर रही।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button