आम मुद्दे
Trending

New Noida: मास्टर प्लान पर नहीं बन रही बात, रितु महेश्वरी ने एजेंसी को फिर सितंबर में बुलाया

नोएडा, रफ्तार टुडे। दादरी और बुलंदशहर जिले की सिकंदराबाद तहसील के 84 गांवों की जमीन पर नया नोएडा बसाने का काम चल रहा है। इस नए शहर का मास्टर प्लान बनाया जा रहा है। गुरुवार को एजेंसी ने नोएडा अथॉरिटी की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी और चीफ आर्किटेक्ट एंड टाउन प्लानर लीनू सहगल के सामने प्रेजेंटेशन दिया।

दोनों अफसरों को मास्टर प्लान पसंद नहीं आया है। सीईओ ने कुछ सुझाव दिए हैं। सुधार करने के बाद एक महीने बाद दोबारा मास्टर प्लान पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि पिछली बार भी एजेंसी के मास्टर प्लान को लेकर प्राधिकरण ने आपत्तियां जाहिर की थीं।

‘न्यू नोएडा’ को एक के बाद एक झटका लगा है। इस पर अथॉरिटी की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु महेश्वरी खफा हैं। दरअसल, दादरी और खुर्जा के बीच बसने वाले दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इनवेस्टमेंट रीजन न्यू नोएडा का मास्टर प्लॉन-2041 तैयार होने में दो महीने की देरी हो चुकी है। स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (एसपीए) दिल्ली को यह मास्टर प्लॉन बनाने की जिम्मेदारी दी थी। मास्टरप्लान मई में तैयार करके देना था, लेकिन अब तक नहीं मिल पाया है। इस पर नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी ने प्लानिंग विभाग से पिछले सप्ताह जवाब मांगा। मास्टर प्लॉन की तैयारी की स्थिति क्या है, इसकी रिपोर्ट देने के लिए कहा है।

नोएडा अथॉरिटी ने जुलाई 2021 में स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर दिल्ली के साथ एमओयू साइन किया था। करार ये हुआ था कि 10 महीने में एसपीए मास्टर प्लॉन तैयार करके अथॉरिटी को देगा। लेकिन एसपीए ने अब तक सिर्फ दो रिपोर्ट और एक मास्टर प्लॉन का ड्रॉफ्ट अथॉरिटी को दिया है। ड्रॉफ्ट पर भी अथॉरिटी ने कुछ सुझाव दिए और ड्राफ्ट को मंजूरी दिए बिना वापस कर दिया था। इसके बाद कोई जवाब या नए ड्रॉफ्ट की सूचना नहीं है। गौरतलब है कि न्यू नोएडा का फाइनल मास्टर प्लान गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर के 87 गांवों को जोड़कर बन रहा है। शासन की तरफ से 80 गांव का नोटिफिकेशन कर दिया गया है। इनमें 60 गांव बुलंदशहर और 20 गौतमबुद्ध नगर जिले के शामिल हैं।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button