Uncategorizedताजातरीनप्रदेशबिजनेसमनोरंजन
Trending

Noida News : न्यू नोएडा पर एक और बड़ा अपडेट, 5 फेज में बसाया जाएगा सुंदर शहर, 4 जून के बाद प्राधिकरण इसे मंजूरी देगा

पहला फेज-2024 में 10 लेख प्रतिशत जमीन अधिग्रहण से शुरू होगा तब 2028 तक 537.09 हेक्टेयर जमीन पर प्लानिंग धरातल पर आ जाएगी। इसी तरह दूसरा फेज-2028, तीसरा फेज -2032 तो चौथा फेज-2036 और पांचवा फेज-2041 से शुरू कर 2047 तक पूरा करना होगा।

न्यू नोएडा, रफ़्तार टुडे। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के दादरी और बुलंदशहर के गांवों की जमीन पर बसने वाले नए नोएडा के मास्टर प्लान (New Noida Master Plan) को अगले दो-तीन महीने में मंजूरी मिलने की उम्मीद है।गौतमबुद्ध नगर के दादरी और बुलंदशहर के गांवों की जमीन पर बसने वाले नए नोएडा के मास्टर प्लान को अगले दो-तीन महीने में मंजरी मिलने की उम्मीद है। चुनाव आचार संहिता समाप्त होते ही नोएडा प्राधिकरण मंजूरी के लिए प्रयास तेज कर देगा। करीब पांच महीने पहले प्राधिकरण ने मास्टर प्लान मंजूरी के लिए शासन को भेजा था।

साल के अंत में हुई बोर्ड बैठक 2023 में हुई 213वीं बोर्ड बैठक में नोएडा प्राधिकरण ने नए नोएडा के मास्टर प्लान 2041 को मंजूरी दी थी। शासन के रिकॉर्ड में इसको दादरी-नोएडा गाजियाबाद से जोड़ते हुए विशेष निवेश क्षेत्- डीएनजीआईआर-का नाम दिया गया है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि नया नोएडा करीब 20 हजार हेक्टेयर में बसाया जाएगा।

File फोटो


अधिकारियों ने बताया कि नया नोएडा खासतौर से औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए बसाया जाएगा। ऐसे में यहां पर सबसे ज्यादा एरिया औद्येोगिक क्षेत्र के लिए 41 प्रतिशत चिन्हित किय गया है। अधिकारियों ने बताया कि 41 प्रतिशत औद्योगिक संपत्ति के अलावा 11.5 प्रतिशत आवासीय, 17 प्रतिशत हरियाली और रिएक्शनल, 15.5 प्रतिशत में सड़क, 9 प्रतिशत संस्थागत और 4,5 प्रतिशत स्थान व्यावसायिक संपत्ति के लिए बब” प्रयोग के लिए चिन्हित किया गया है। नए नोएडा में कर्मचारियों के लिए आवास की भी सुविधा होगी।

पहला फेज-2024 में 10 लेख प्रतिशत जमीन अधिग्रहण से शुरू होगा तब 2028 तक 537.09 हेक्टेयर जमीन पर प्लानिंग धरातल पर आ जाएगी। इसी तरह दूसरा फेज-2028, तीसरा फेज -2032 तो चौथा फेज-2036 और पांचवा फेज-2041 से शुरू कर 2047 तक पूरा करना होगा।
रफ़्तार टुडे की खबर का Exclusive Photo


माना जा रहा है कि इस शहर की कुल आबादी छह लाख में माइग्रेंट यानी प्रावासी की संख्या 3.5 लाख की होगी। जिनके लिए ईडब्ल्यूएस, एलआईजी , एमआईजी और एचआईजी प्रकार की यूनिट बनाई जाएंगी। इसके अलावा कुल आवासीय एरिया 2 हजार हेक्टेयर से ज्यादा होगा। यह औद्योगिक नगरी के साथ-साथ शिक्षा की नगरी जाना जाएगा। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पया ऐप पर पढ़ें में उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज खोले जाएंगे।

अधिकारियों ने बताया कि पांच फेज में नया नोएडा अगला विकसित किया जाएगा। पहला फेज-2024 में 10 लेख प्रतिशत जमीन अधिग्रहण से शुरू होगा तब 2028 तक 537.09 हेक्टेयर जमीन पर प्लानिंग धरातल पर आ जाएगी। इसी तरह दूसरा फेज-2028, तीसरा फेज -2032 तो चौथा फेज-2036 और पांचवा फेज-2041 से शुरू कर 2047 तक पूरा करना होगा। वहीं कनेक्टिविटी में जेवर एयरपोर्ट के साथ रेलवे कनेक्टिविटी भी देने की तैयारी है। इसी तरह पानी सप्लाई के साथ ग्रीन एनर्जी बेस्ड डिवेलपमेंट की प्लानिंग न्यू नोएडा के लिए हुई है।


Related Articles

Back to top button