आम मुद्देताजातरीनप्रदेश
Trending

New Noida का मास्टर प्लान हुआ तैयार, दादरी, सिकंदराबाद, बुलंदशहर के 80 गांवों में मिलाकर बना है नया नोएडा

देखें कि प्राधिकरण ने क्या क्या बदलाव करवाए हैं, और ग्रेटर नोएडा, नोएडा से क्या बेहतर है नए नोएडा में

देखें कि प्राधिकरण ने क्या क्या बदलाव करवाए हैं, और ग्रेटर नोएडा, नोएडा से क्या बेहतर है नए नोएडा में

@gauravsharma030, रफ्तार टुडे । बुलंदशहर और गौतमबुद्ध नगर के लगभग 80 गांवों को नए नोएडा में बसाने की तैयारी को और तेज़ कर दिया है। प्राधिकरण द्वारा New Noida का मास्टर प्लान हुआ तैयार हो गया है जिसमें की दादरी, सिकंदराबाद,बुलंदशहर के 80 गांवों में मिलाकर बना है नया नोएडा बनाया गया है प्राधिकरण ने बुलंदशहर और गौतमबुद्ध नगर के लगभग 80 गांवों को नए नोएडा में बसाने की तैयारी को और तेज़ कर दिया है। उम्मीद है कि नए नोएडा का यह प्रोजेक्ट 2031 तक बनकर के तैयार हो जाएगा। अभी बस इसका मास्टर प्लान लाने की तैयारी तेज हो गई है।

नए नोएडा का प्लान तैयार; स्कूल ऑफ प्लांनिग एंड आर्किटेक्चर कंपनी
नोएडा का ये जो मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है, ये स्कूल ऑफ प्लांनिग एंड आर्किटेक्चर कंपनी (एसपीए) के द्वारा तैयार किया

जा रहा है। नोएडा प्राधिकरण ने यह ज़िम्मेदारी कंपनी को सौंपी है। जब यह कंपनी मास्टर प्लान को पेश करेगी उसी के बाद प्राधिकरण इस मास्टर प्लान को शासन के सामने और एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की मीटिंग में प्रस्तुत करेगा।

होली के बाद कभी भी आ सकती हैं रिपोर्ट, रिपोर्ट लाने की है तैयारी पूरी


नए नोएडा को बसाने की तैयारी चल रही है। इसको 4 फेज में बनाया जाएगा। इसके लिए जिस कंपनी को मास्टर प्लान बनाने की जिम्मेदारी दी गई है, उसने पहले ही एक रिपोर्ट प्राधिकरण को प्रदान कर दी है। उम्मीद यह है कि यह कंपनी 3 महीने के भीतर नई रिपोर्ट को प्राधिकरण को सौंप देगा।

देश की अर्थव्यवस्था को अगर मजबूती प्रदान करनी है तो देश के आर्थिक विकास पर बल देना ही होगा। इसी दिशा में काम करते हुए देश में दो इंडस्ट्रियल फ्राइट कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं। पहला कॉरिडोर दिल्ली से मुंबई (Corridor between Delhi and Mumbai) के बीच का है। ये कॉरिडोर ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के दादरी से शुरू होगा और मुंबई के जवाहर लाल नेहरू पोर्ट (Jawahar Lal Nehru port Mumbai) पर जाकर खत्म होगा। इसकी लंबाई 1,500 किमी है। वहीं जो दूसरा कॉरिडोर है वो कोलकाता से अमृतसर के बीच बनाया जा रहा है। ये 1,839 किमी लंबा है। इन दोनों कॉरिडोर की खास बात यह है कि इनके बीच में गौतमबुद्ध नगर (Gautam budh nagar) के दादरी तहसील के करीब 20 गांव आते हैं। वहीं बुलंदशहर (Bulandshahr) जिले के इसमें 60 गांव शामिल हैं। कुल मिलाकर ये 80 गांव हैं और इन्हीं को लेकर एक नया नोएडा बनाया जाएगा।

New Noida – प्राधिकरण ने बुलंदशहर और गौतमबुद्ध नगर के लगभग 80 गांवों को नए नोएडा में बसाने की तैयारी को और तेज़ कर दिया है। प्राधिकरण द्वारा नए नोएडा को बसाने की तैयारी की जा रही है।

New noida

नए नोएडा का मास्टर प्लान तैयार
प्राधिकरण ने बुलंदशहर और गौतमबुद्ध नगर के लगभग 80 गांवों को नए नोएडा (New Noida) में बसाने की तैयारी को और तेज़ कर दिया है। प्राधिकरण द्वारा नए नोएडा को बसाने की तैयारी की जा रही है। उम्मीद है कि नए नोएडा का यह प्रोजेक्ट 2031 तक बनकर के तैयार हो जाएगा। अभी बस इसका मास्टर प्लान लाने की तैयारी है।

नवी मुंबई की तरह किसानों को मिलेगा लैंडपूलिंग का भी लाभ, किस किसानों की भागीदारी भी सुनिश्चित होगी

नए नोएडा को बनाने के लिए जमीन की ज़रुरत भी होगी और इसके लिए लैंडपूलिंग के जरिए जमीन ली जाएगी। इस योजना के अंतर्गत किसानों को भी भागीदारी प्रदान की जाने वाली है। जिस तरह से नवी मुंबई को भी लैंड पूलिंग के तहत विकसित किया गया है। ठीक उसी मॉडल की तरह ही नए नोएडा को भी बनाया जाएगा।

कनेक्टिविटी और फैसिलिटी का भी होगा खास ध्यान, चौड़े रोड ट्रैफिक ना लगे और नोएडा ग्रेटर नोएडा से भी अच्छा हो यहां के रोड का हाल


यह हिस्सा गुड़गांव और फरीदाबाद के करीब आ गया है। ऐसा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की वजह से हुआ है। इससे इसको बेहतर कनेक्टिविटी मिल जाएगी। इसके अलावा यहां पर गोल्फकोर्स, बायोडाइवर्सिटी पार्क, वेटलैंड, हेलीपोर्ट आदि भी बनाया जाएगा। इसको शहर के फेफड़े की संज्ञा दी यहां रोड भी खास ध्यान दिया जा रहा है यहां रोड भी ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गुड़गांव से अच्छी होंगे। ट्रैफिक ना लगे इसके लिए भी का खास ध्यान ज्यादा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button