देशप्रदेश

Haryana government removed the condition of class X on players participating in under-17 sports competitions | हरियाणा सरकार ने अंडर-17 खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों पर लगी दसवीं कक्षा की शर्त हटाई

रोहतकएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री संदीप सिंह। - Dainik Bhaskar

खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री संदीप सिंह।

हरियाणा के अंडर-17 खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश सरकार ने अंडर -17 खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों पर लगी दसवीं कक्षा तक की शर्त को हटा दिया है। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री संदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शर्त के हटाए जाने से अब अंडर-17 प्रतियोगिता में किसी भी कक्षा के बच्चे भाग ले सकेंगे। अब से पहले नियम था कि अंडर-17 खेल प्रतियोगिताओं में केवल दसवीं कक्षा तक के बच्चे ही भाग ले सकते थे। दसवीं से बड़ी क्लास में पढ़ रहा बच्चा अंडर-17 कैटेगरी में भाग नहीं ले सकता था।

ये मामले आते थे सामने
मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि कई मामले ऐसे सामने आए जिनमें बच्चों की उम्र 17 साल से कम थी। लेकिन दसवीं कक्षा से बड़ी कक्षा में होने के कारण वह खेल प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले पा रहे थे। अब बच्चों के हित को देखते हुए बाल दिवस के अवसर पर खेल विभाग ने अंडर-17 से कक्षा 10वीं तक की शर्त हटा ली है। अंडर-17 खेल प्रतियोगिताओं में अब किसी भी कक्षा का बच्चा भाग ले सकेगा।

खेलों की ओर अग्रसर हो बच्चे, यही है छूट का उद्देश्य
हरियाणा सरकार का मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे खेलों की ओर अग्रसर होकर अपने माता-पिता और देश का नाम रोशन करें। इसके लिए सरकार खिलाड़ियों को हर सुविधा देने के लिए तैयार है। खिलाड़ियों को सिर्फ मेहनत करके अपना मुकाम हासिल करना है। मंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों के हित के लिए अभी बहुत बड़े निर्णय प्रक्रियाधीन हैं और एक-एक करके उन्हें भी जल्द लागू किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button