आम मुद्देक्राइम

दादरी का कुख्यात अपराधी अनिल दुजाना में कडी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश हुआ, मुजफ्फरनगर बना छावनी

दादरी/मुजफ्फरनगर रफ्तार टुडे । कुख्यात अपराधी अनिल दुजाना न्यायालय के समक्ष पेश हुआ। दिल्ली पुलिस भारी सुरक्षा के बीच अनिल दुजाना को मुजफ्फरनगर लेकर पहुंची।

व्यापारी की हत्या के मामले में अनिल दुजाना सोमवार को कोर्ट में पेश हुआ उसने वारंट रिकॉल कराने की अर्ज़ी कोर्ट में पेश की,लेकिन कोर्ट ने अर्ज़ी खारिज कर दी। मामले की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र नयायधीश कोर्ट संख्या 13 शक्ति सिंह के न्यायालय में चल रही है कई तारिक पर अनिल दुजाना कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था| इसके चलते कोर्ट ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करे और उसकी संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए थे।

अनिल दुजाना को दिल्ली की तिहाड़ जेल से दिल्ली पुलिस की कॉस्ट्डी में कोर्ट में पेशी पर लाया गया दुजाना ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में वारंट वापस लेने की अर्ज़ी दाखिल की लेकिन कोर्ट ने अर्ज़ी खारिज कर दी इसके बाद कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट बना उसे जेल भेज दिया।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button