आम मुद्दे

इनर व्हील क्लब नवीन ग्रेटर नॉएडा द्वारा बांटे गए गरम जर्सी एवं जुराबें

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। इनर व्हील क्लब नवीन ग्रेटर नॉएडा ने बांटे गरम जर्सी एवं जुराबें। मौसम के अनुसार आवश्यकता देख क्लब के सदस्यों ने बचों को स्कूल यूनिफार्म की जर्सी एवं गरम जुराबें वितरित किये ! बचों में नयी यूनिफार्म देखकर ख़ुशी की लहर दौड़ उठी । बचों को मिठाई . बिस्कुट एवं समोसे भी बांटे गए ! इस मौसम में गर्म जर्सी बचों के लिए संजीवनी का काम करेगी।

इस अवसर पर क्लब सुनीता गर्ग, अनीता सिंगला, मोनिका दुआ , उमा शर्मा , पूजा गोएल, मंजू, उपमा, सरिता चोपड़ा, डॉ नेहा , उमा गोएल, भारती ने मिलकर योगदान किया और मौजूद रहे।

इन सभी बचों के अभिभावकों ने क्लब सदस्यों का धन्यवाद किया जो अपना गुजर बसर मजदूरी कर करते हैं।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button