- Hindi News
- Local
- Delhi ncr
- Notice To American Airlines For Not Following Corona Guidelines, Will Have To Respond In 24 Hours
नई दिल्ली7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली में ‘ओमिक्राॅन’ की दहशत बढ़ती जा रही है। ‘ओमिक्राॅन’ के दहशत के कारण दिल्ली सरकार ने कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं करने पर अमेरिकन एयरलाइंस को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। दिल्ली सरकार ने अमेरिकी एयरलाइन को नोटिस जारी कर 24 घंटे का समय जबाव के लिए दिया है। अधिकारियों का कहना है कि अगर अमेरिकन एयरलाइंस 24 घंटे में दिल्ली सरकार के नोटिस का संतुष्टजनक जबाव नहीं देती है तो दिल्ली सरकार कार्रवाई कर सकती है।
अधिकारियों ने बताया कि नई दिल्ली जिले के तहत आने वाले दिल्ली छावनी के उपमंडल मजिस्ट्रेट पीयूष अरूण रोहनकर ने नोटिस जारी किया है। इस बारे में अमेरिकन एयरलाइंस कंपनी की ओर से इस बारे में कोई तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है। बता दें कि दिल्ली सरकार कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ‘ओमिक्राॅन’ को लेकर बेहद चिंता में है। कोरोना वायरस के ओमिक्राॅन वेरिएंट के 12 संदिग्ध मरीजों को दिल्ली सरकार के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये सभी मरीज जोखिम वाले राष्ट्रों की सूची में शामिल देशों से यहां आये थे। अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि इनमें से आठ लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि चार के गले में खराश, बुखार जैसे लक्षण हैं और रोगियों के ‘ओमिक्रॉन’ पीड़ितों संपर्क में आने का इतिहास है।
अधिकारी ने बताया कि उनके नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिये भेज दिये गए हैं और परिणाम आने में चार से पांच दिन लगेंगे। एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार के अनुसार ‘चार मरीज ब्रिटेन, चार फ्रांस, दो नीदरलैंड, एक बेल्जियम और एक तंजानिया से आये हैं इसमें दो मरीज विदेशी नागरिक हैं।
लंदन से लौटा एक और युवक निकला ओमिक्रॉन संदिग्ध
दिल्ली में ओमिक्रॉन के संदिग्ध मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शनिवार को ब्रिटेन से लौटा एक युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसे संदिग्ध मानते हुए दिल्ली के लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। एयरपोर्ट प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय यह व्यक्ति ब्रिटेन के लंदन शहर से लौटा है।
जांच में उसे कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। फिलहाल उसे कोई लक्षण नहीं है। इस नए व्यक्ति के शनिवार को लोकनायक में आने के बाद अस्पताल में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हो चुकी है। इनमें से 13 लोग कोरोना संक्रमित हैं। वहीं चार मरीज संदिग्ध हैं। इन मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं है लेकिन उच्च जोखिम क्षेत्र से आने और इनके साथ वाले दूसरे सदस्य संक्रमित होने की वजह से इन्हें अस्पताल में ही क्वारंटीन किया गया है।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार इन सभी मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग करवाई जा रही है। उम्मीद है कि सोमवार तक सबसे पहले भर्ती हुए मरीजों की रिपोर्ट आ सकती है। रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि दिल्ली में ओमिक्रॉन का कोई मरीज है या नहीं। हालांकि अस्पताल प्रशासन इन्हें लेकर विशेष सख्ती कर रहा है। अस्पताल में भर्ती सभी 17 मरीजों में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं है। सिर्फ एक मरीज के गले में ज्यादा खराश है। एक व्यक्ति को बुखार की शिकायत है। अन्य सभी बिल्कुल स्वस्थ हैं।
दिल्ली में 51 नए मामले, 61 मरीज ठीक हुए, 322 एक्टिव केस
दिल्ली में कोरोना से संक्रमण दर में फिर से बढ़त दर्ज की जा रही है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण दर 0.05 फीसदी से कम चल रहा था, जो बढ़कर 0.08 फीसदी को छू गया है। लेकिन राहत की बात है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है। साथ ही मौत का आंकड़ा जीरो बना हुआ है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को कोरोना के 51 नए मामले सामने आए। वहीं 61 मरीजों को छुट्टी दी गई।
शनिवार को भी किसी मरीज की मौत नहीं हुई। दिल्ली में अभी तक 1441295 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इनमें से 1415875 मरीज ठीक हो गए। जबकि 25098 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.74 फीसदी है। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 322 हैं। इनमें से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 150 और होम आइसोलेशन में 121 मरीज भर्ती हैं। दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए शुक्रवार को 64826 टेस्ट हुए जिसमें 0.08 फीसदी मरीज संक्रमित पाए गए। इन जांच के लिए आरटीपीसीआर से 55421 और रैपिड एंटीजन से 9405 टेस्ट हुए। दिल्ली में अभी तक 31165273 टेस्ट हो चुके हैं।
यात्रियों के जांच के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पर 20 काउंटर
‘ओमिक्रॉन’ प्रभावित 11 देशों सहित यूरोप से आने वाले यात्रियों को अब आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाने के लिए पहले के तरह घंटों परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को संचालन करने वाली कंपनी डायल ने ‘ओमिक्रॉन’ प्रभावित 11 देशों सहित यूरोप से आने वाले यात्रियों के आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाने के लिए 20 ऑनलाइन बुकिंग काउंटर बनाया है।
डायल प्रवक्ता के अनुसार ‘ओमिक्रॉन’ प्रभावित 11 देशों सहित यूरोप से आने वाले यात्रियों को आरटी-पीसीआर जांच के लिए पहले बुकिंग करवानी होगी। एयरपोर्ट पर उतरने के बाद यात्री को आरटी-पीसीआर के बुकिंग काउंटर्स पर अपना नंबर बताना होगा, इसके बाद यात्री को सीधे आरटी-पीसीआर जांच की सैंपल के लिए भेज दिया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले भी काउंटरों पर ऑनलाइन आरटी-पीसीआर जांच की सुविधा थी पर आरटी-पीसीआर की ऑनलाइन बुकिंग करवाने वाले यात्रियों को उन्हीं काउंटरों पर जांच करवानी पड़ती थी इससे आरटी-पीसीआर के लिए ऑनलाइन बुक करवाने वाले यात्रियों को भी घंटों लाइन में लगना पड़ता था।