देशप्रदेश

In Palwal, friends killed him for stealing mobile phones. Secret revealed in the video, friends told the accident | पलवल में हत्या के बाद मौत को हादसा बताया, वीडियो सामने आया तो खुला राज

पलवल42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हरियाणा के पलवल में युवकों ने मोबाइल फोन चोरी के शक में दोस्त को बड़ी बेरहमी से लाठी डंडों से पीट कर मार डाला। बाद में परिजनों को बताया कि मौत सड़क हादसे में हुई है। मारपीट का एक वीडियो सामने आया तो हत्या का राज खुल गया। पुलिस ने वीडियो के आधार पर तीनों युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

पलवल के गांव खटेला निवासी छिद्दी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि उसका बेटा राहुल 14 दिसंबर की सुबह बाइक पर सवार होकर रसूलपुर गांव में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। शादी समारोह में शामिल होने के बाद शाम को वापस घर के लिए आ रहा था तभी गांव के नजदीक ही उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में सडक हादसे की करवाई की थी।

मोबाइल छूपाने पर की थी हत्या

चांदहट थाना प्रभारी रामचंद्र जाखड़ ने बताया कि गिरफ्तार तीनों हत्या के आरोपियों ने बताया कि राहुल खान शादी में शामिल होने हसनपुर आया था, जहां वे राहुल, कलुआ और विशाल मिल गए। तीनों ने शराब पी, उसी दौरान कलुआ का मोबाइल फोन गिर गया, जिसे राहुल खान ने जेब में रख लिया। पुछने पर नहीं बताया तो तलाशी ली गई, तलाशी में मोबाइल राहुल की जेब से मिल गया। जिस पर तीनों दोस्तों ने कहा कि तु तो गद्दार है और जिस थाली में खाता है उसी में छेद करता है

थाना प्रभारी रामचंद्र जांगड़ा जानकारी देते हुए।

थाना प्रभारी रामचंद्र जांगड़ा जानकारी देते हुए।

उसके बाद तीनों ने उसे पीटा और रात में कलुआ के घर पर रखा। अगले दिन सुबह चार बजे कलुआ व विशाल अपने दोस्त दिलजले के साथ राहुल खान को आगरा नहर पर ले गए, जहां पर दिलजले ने वीडियो बनाई तथा दोनों ने उसे पीटा। जिसके बाद उसे तीनों अस्पताल ले गए और परिजनों को सूचना दी की राहुल का एक्सीडेंट हो गया है, उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है। राहुल खान के परिजन अस्पताल पहुंच गए और एक्सीडेंट का मुकदमा दर्ज कराकर जांच शुरू कर दी।

वीडियो में बेरहमी से पीटते दिख रहे आरोपी

मामले में परिजनों को जब सडक़ हादसे में हुई मौत नहीं पची तो उन्होंने अपने स्तर पर मामले की जांच की। इसी कड़ी में उन्हें एक वीडियो क्लिप मिली। इसमें दो युवक राहुल को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। उन्होंने पुलिस को सूचना दी और उस वीडियो को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने भी वीडियो की सत्यता के आधार पर मामले में तीन युवकों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

शव पर चोट के थे, 17 निशान

पुलिस जांच अधिकारी रवि ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें राहुल को लाठी-डंडों से पीटा जा रहा था। मृतक राहुल की मौत सडक़ हादसे में नहीं हुई है, बल्कि उसकी रसूलपुर निवासी हरपाल उर्फ कलुआ, विशाल व दिलजले नाम के तीन युवकों ने मिलकर मारा है। राहुल के शरीर पर चोटों के करीब 17 निशान पाए गए है।

तीनों आरोपी पुलिस गिरफ्त में

चांदहट थाना प्रभारी रामचंद्र जाखड़ ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने दिलजले को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की, उसके अगले ही दिन विशाल को फरीदाबाद के सेक्टर 58 से गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने तीसरे आरोपी हरपाल उर्फ कलुआ को उसकी रिश्तेदारी फरेदा (बागपुर) खादर से रविवार की रात गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दिलजले से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया, जबकि विशाल पुलिस रिमांड पर है और कलुआ को सोमवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button