ग्रेटर नोएडाटॉप न्यूज

Greater Noida News: जीएनआईओटी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में पीजीडीएम नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए भव्य ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित

जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि ओरिएंटेशन कार्यक्रम का विद्यार्थियों के जीवन में एक अहम रोल होता है और इसे यादगार बनाने के लिए संस्था हमेशा प्रयासरत रहती है। उन्होंने बताया कि जीएनआईओटी समूह शिक्षा के क्षेत्र में सन 2001 से कार्य कर रहा है और विगत 24 वर्षों में कई आयाम स्थापित किए हैं।

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा स्थित जीएनआईओटी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (जीआईएमएस) में पीजीडीएम कोर्स के नवप्रवेशित द्वितीय बैच के विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए छात्रों को उनके शैक्षिक यात्रा की शुरुआत से पहले पूरी तरह से तैयार करना और उन्हें संस्थान की संस्कृति, पाठ्यक्रम, और अपेक्षाओं से परिचित कराना था।

ओरिएंटेशन कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के चेयरमैन डॉ. राजेश गुप्ता, वाईस चेयरमैन गौरव गुप्ता, सीईओ स्वदेश कुमार सिंह, निदेशक डॉ. भूपेंद्र सोम, मुख्य अतिथि एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस आईपीएस बबलू कुमार, न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर कंपनी के एजीएम एचआर आदित्य घिल्डयाल, अग्रवाल पैकर्स & मूवर्स लिमिटेड कंपनी के चेयरमैन रमेश अग्रवाल, डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी के बिजनेस हेड अमित जवार, मोटिवेशनल स्पीकर सागर सिन्हा और टीसीएस कंपनी के मैनेजर आशीष कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर की।

IMG 20240801 WA0046
जीएनआईओटी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में पीजीडीएम नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए भव्य ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित

प्रमुख वक्ता आईपीएस बबलू कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए समय प्रबंधन और अनुशासन के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों को अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए समर्पण और ईमानदारी के साथ काम करने की सलाह दी।

न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर कंपनी के एजीएम एचआर आदित्य घिल्डयाल ने ट्रेंडिंग इंडस्ट्रीज़ के महत्व और भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को वर्तमान उद्योग रुझानों और करियर निर्माण के अवसरों के बारे में महत्वपूर्ण विचार साझा किए।

IMG 20240801 WA0047
जीएनआईओटी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में पीजीडीएम नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए भव्य ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित

डाबर इंडिया लिमिटेड के बिजनेस हेड अमित जवार ने मैनेजमेंट के छात्रों को उद्योग की चुनौतियों और सफलता के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने छात्रों को व्यावसायिक दुनिया की वास्तविकताओं से अवगत कराया और उन्हें पेशेवर जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक दृष्टिकोण और कौशल पर जोर दिया।

अग्रवाल पैकर्स & मूवर्स लिमिटेड के चेयरमैन रमेश अग्रवाल ने स्टार्ट-अप संस्कृति और उद्यमिता की दिशा में प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को अपने उद्यमी सपनों को साकार करने के लिए प्रेरणा दी और स्टार्ट-अप्स की दुनिया में कदम रखने के महत्व पर जोर दिया।

FB IMG 1722363860549
जीएनआईओटी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में पीजीडीएम नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए भव्य ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित

मोटिवेशनल स्पीकर सागर सिन्हा ने अपने प्रेरणादायक वक्तव्य से सभी उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने वित्तीय प्रबंधन और व्यवसाय की सफलता के प्रति नई दृष्टि प्रदान की।

जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि ओरिएंटेशन कार्यक्रम का विद्यार्थियों के जीवन में एक अहम रोल होता है और इसे यादगार बनाने के लिए संस्था हमेशा प्रयासरत रहती है। उन्होंने बताया कि जीएनआईओटी समूह शिक्षा के क्षेत्र में सन 2001 से कार्य कर रहा है और विगत 24 वर्षों में कई आयाम स्थापित किए हैं।

FB IMG 1722363885715
जीएनआईओटी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में पीजीडीएम नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए भव्य ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित

जीआईएमएस के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों को एक अज्ञात परिसर के माहौल, संकायों और बुनियादी ढांचे से परिचित कराने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों के बेहतर करियर के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता जताई।

टीसीएस कंपनी के मैनेजर आशीष कुमार ने कॉरपोरेट जगत की चुनौतियों और उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा की और भविष्य में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के क्षेत्र में पूर्ण सहयोग की बात की।

निदेशक डॉ. भूपेंद्र सोम ने ओरिएंटेशन सप्ताह की शुरुआत की घोषणा करते हुए देश के नामचीन कॉरपोरेट जगत के एक्सपर्ट्स को आमंत्रित किया। उन्होंने छात्रों को उत्तम भविष्य निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया।

FB IMG 1722363831974
जीएनआईओटी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में पीजीडीएम नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए भव्य ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित

कार्यक्रम का संचालन डीन ओएसडबल्यू डॉ. शालिनी शर्मा और प्रोफेसर सिल्की गौर ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उपनिदेशक डॉ. रुचि रायत, एडिशनल निदेशक चंद्रकांत सिंह, ऑपरेशन प्रमुख अमित रंजन, डीन डॉ. यामिनी पांडे, प्रोफेसर मुदित तोमर, प्रोफेसर निशांत सिंह, डिजिटल प्रमुख हृषव रवि समेत सभी फैकल्टी और स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

#OrientationProgram #GNIMS #PGDM #ManagementStudies #GreaterNoida #Motivation #CareerGuidance #SkillDevelopment #RaftarToday

रफ़्तार टुडे की न्यूज
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button