देशप्रदेश

Omicron infected family came in contact with about 300 people on 28 November, sampling continues | 28 नवम्बर को करीब 300 लोगों से ओमीक्रोन संक्रमितों का हुआ सम्पर्क,जयपुर-सीकर-दिल्ली में सैम्पलिंग

  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Omicron Infected Family Came In Contact With About 300 People On 28 November, Sampling Continues

जयपुरएक घंटा पहले

साउथ अफ्रीका से संक्रमण लाए,सिटी पैलेस में अटैंड की शादी

राजधानी जयपुर में 9 लोगों में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ‘ओमीक्रोन’ की पुष्टि के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। साउथ अफ्रीका के जोहन्सबर्ग से आए संक्रमित परिवार के 4 लोगों ने 28 नवम्बर को सिटी पैलेस में शादी भी अटैंड की। सीकर के अजीतगढ़ से दूल्हे की बारात आई थी और दिल्ली से दुल्हन और लड़कीवालों ने आकर जयपुर के सिटी पैलेस में शादी की। इस दौरान शादी में करीब 300 लोग शामिल हुए। इसके अलावा सिटी पैलेस के स्टाफ के सदस्य, कैटरिंग, इवेंट टीम मेम्बर्स भी शादी में मौजूद रहे। सर्विंग से लेकर पैलेस स्टाफ के मेम्बर्स सभी सम्पर्क में रहे होंगे।ऐसी आशंका है। आज सिटी पैलेस में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची है और कोरोना के सैम्पल लिए जा रहे हैं। चिन्ता की बात यह भी है कि जिस उबर कैब में बैठकर संक्रमित आए थे,अब तक उसकी भी जांच नहीं हो पाई है।

​​​​​करीब 300 लोग सिटी पैलेस में हुई शादी में आए

जयपुर में ओमीक्रोन वायरस की दस्तक ने लोगों की चिन्ता बढ़ा दी है। जयपुर,सीकर और दिल्ली के साथ ही साउथ अफ्रीका से आए लोगों का संगम सिटी पैलेस में 28 नवम्बर को हुई शादी में हो गया।जिससे ओमीक्रोन वायरस के विस्फोट की आशंका हो गई है। दूल्हे के चाचा-ताऊ का परिवार जयपुर के जनता कॉलोनी,आदर्श नगर में रहता है। जिनके घर पर साउथ अफ्रीका से आए संक्रमित 25 नवम्बर को भी 3-4 घंटे ठहरे थे। यहीं खाना खाया था। कल आई जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट में जनता कॉलोनी के परिवार के 5 लोग भी ओमीक्रोन पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी संक्रमित 9 लोग शादी में मौजूद थे। जहां करीब 300 लोगों की गैदरिंग थी। इसी बात ने स्वास्थ्य विभाग की चिन्ता बढ़ा दी है। अब बड़े लेवल पर जयपुर,सीकर और दिल्ली में कोविड आरटी-पीसीआर सैम्पलिंग की जा रही है।

डॉ नरोत्तम शर्मा,CMHO-1,जयपुर

डॉ नरोत्तम शर्मा,CMHO-1,जयपुर

जयपुर,सीकर,दिल्ली सभी जगह लिए जा रहे सैम्पल

जयपुर फर्स्ट सीएमएचओ डॉ नरोत्तम शर्मा ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि ओमीक्रोन वायरस के सभी 9 संक्रमित आरयूएचएस अस्पताल में आईसोलेट हैं। जबकि 25 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।परिवार के संपर्क में सीकर जिले के अजीतगढ़ के परिवार के लोग भी आए हैं। उन सभी की जांच रिपोर्ट नैगेटिव आई है। सीकर सीएमएचओ को भी जयपुर से जानकारी दी गई। सीकर में पहले 8 लोगों की सैम्पलिंग करवाई गई।जिसमें सभी की रिपोर्ट नैगेटिव आई। आज सीकर में 16 लोगों की सैम्पलिंग और हुई है।जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है।जयपुर में भी जनता कॉलोनी के संक्रमित परिवार सदस्य के एक भाई रहते हैं, उनकी भी सैम्पलिंग हुई है। सिटी पैलेस में शादी हुई थी। वहां भी स्टाफ की सैम्पलिंग ली जा रही है। कॉन्टैक्ट वाले 8 लोगों की दोबारा री-सैम्पलिंग की जा रही है। उबर की कैब साउथ अफ्रीका वाले संक्रमित लोग आए थे। कैब ड्राइवर का नाम पता चला है। उबर को लैटर लिखा है कि उसकी जानकारी दे।जिससे उसका टेस्ट करवाया जा सके। वधू पक्ष को लेकर भी दिल्ली सरकार को पत्र लिखा गया है। दिल्ली में 20 सैम्पल की जांच हुई है जो सभी नैगेटिव आए हैं। 20 और सैम्पल दिल्ली में लिए गए हैं।जिसकी जांच रिपोर्ट आना बाकी है।

संक्रमितों में 3 बच्चे, 6 लोग कोविड की दोनों डोज से वैक्सीनेटेड

ओमीक्रोन वैरिएंट संक्रमित 9 लोगों में 3 बच्चे हैं, जिन्हें 18 साल से कम उम्र होने के कारण वैक्सीनेशन नहीं हुआ है। 6 लोगों को दोनों डोज लगी हुई है। उन्हें लक्षण भी नहीं आए। सभी असिम्पटोमैटिक पेशेंट हैं।एहतियातन आरयूएचएस अस्पताल में आईसोलेट कर भर्ती रखा गया है।इनमें से एक मेम्बर का 30 नवम्बर को ऑपरेशन था। उससे पहले कोविड की जांच हुई,तो पॉजिटिव आए। उसके बाद परिवार के बाकी सदस्यों में भी ओमीक्रोन की पुष्टि हुई।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button