ताजातरीनप्रदेश

Omicron: Second Patient Found In Delhi, Admitted To Lnjp, Had Traveled To Zimbabwe, South Africa – ओमिक्रॉन: दिल्ली में मिला दूसरा मरीज, वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी हुआ संक्रमित

पीटीआई, नई दिल्ली
Published by: अनुराग सक्सेना
Updated Sat, 11 Dec 2021 11:32 AM IST

सार

मरीज को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। उसने हाल ही में जिम्बाब्वे की यात्रा की थी, जहां ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मरीज मिला था।

नई दिल्ली में एलएनजेपी अस्पताल के पास शहनाई बैंक्वेट हॉल में बनाए गए एक आइसोलेशन वार्ड के अंदर पीपीई किट पहने हुए एक स्वास्थ्य कर्मी।
– फोटो : PTI

ख़बर सुनें

हाल ही में जिम्बाब्वे से लौटने वाला एक व्यक्ति दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित मिला है। उसे एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इसके साथ ही दिल्ली में ओमिक्रॉन के दो मरीजों की पुष्टि हो गई है।

सूत्रों ने बताया कि मरीज को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। मरीज ने हाल ही में जिम्बाब्वे की यात्रा भी की थी, जहां ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मरीज मिला था। उसको सिर्फ कमजोरी का एहसास हो रहा है।

 कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजो के इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल को तय किया गया है।

दो दिसंबर को दिल्ली में मिला था पहला मरीज

रविवार को तंजानिया से दिल्ली पहुंचा 37 वर्षीय व्यक्ति ओमिक्रॉन से संक्रमित मिला था। दिल्ली में वह पहला मरीज था। हालांकि उसे भी कोरोना की दोनों डोज लग चुकी थीं। उसकी हालत में बहुत सुधार है। मूल रूप से रांची निवासी मरीज ने तंजानिया से दोहा की यात्रा की थी। जहां से कतर एयरवेज की फ्लाइट से दो दिसंबर को दिल्ली आया था। वह दक्षिण अफ्रीका के जोहांसबर्ग में एक सप्ताह रुका था।

विस्तार

हाल ही में जिम्बाब्वे से लौटने वाला एक व्यक्ति दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित मिला है। उसे एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इसके साथ ही दिल्ली में ओमिक्रॉन के दो मरीजों की पुष्टि हो गई है।

सूत्रों ने बताया कि मरीज को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। मरीज ने हाल ही में जिम्बाब्वे की यात्रा भी की थी, जहां ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मरीज मिला था। उसको सिर्फ कमजोरी का एहसास हो रहा है।

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button