ताजातरीनप्रदेश

Omicron: Two More Cases Found In Delhi, 10 Times Increase In 10 Days, Five Recovered – ओमिक्रॉन: दिल्ली में दो और संक्रमित मिले, 10 दिन में 10 गुना बढ़ोतरी, पांच हुए स्वस्थ

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: अनुराग सक्सेना
Updated Thu, 16 Dec 2021 09:33 PM IST

सार

राजधानी में पहला ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज बीते पांच दिसंबर को मिला था। तब से अब तक 10 दिन में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामलों में 10 गुना की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। गुरुवार को अस्पताल के निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में 40 से अधिक मरीज भर्ती हैं।

एलएनजेपी के एमडी डॉ. सुरेश कुमार
– फोटो : एएनआई

ख़बर सुनें

दिल्ली में गुरुवार को दो और ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसी के साथ ही कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10 हो चुकी है। गुरुवार को चार मरीजों को छुट्टी मिल चुकी है। इसी के साथ कुल पांच मरीजों को छुट्टी मिल चुकी है। शेष पांच मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

राजधानी में पहला ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज बीते पांच दिसंबर को मिला था। तब से अब तक 10 दिन में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामलों में 10 गुना की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। गुरुवार को अस्पताल के निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में 40 से अधिक मरीज भर्ती हैं। इसलिए बिस्तरों की संख्या भी अब बढ़ाकर 100 करनी पड़ी है। 10 में से दो ओमिक्रॉन मरीज विदेश यात्रा पर नहीं गए थे। यह दोनों दिल्ली में ही संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए।

एक से 15 दिसंबर के बीच नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 74 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इन सभी मरीजों को लोकनायक अस्पताल या फिर मैक्स स्मार्ट अस्पताल में भर्ती किया गया है। 74 में से अब तक करीब 35 लोगों की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, जिनमें से 10 लोगों में ओमिक्रॉन वैरिएंट मिला है। इससे पहले बीते बुधवार को भी दो ओमिक्रॉन संक्रमित मिले थे।

विस्तार

दिल्ली में गुरुवार को दो और ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसी के साथ ही कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10 हो चुकी है। गुरुवार को चार मरीजों को छुट्टी मिल चुकी है। इसी के साथ कुल पांच मरीजों को छुट्टी मिल चुकी है। शेष पांच मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

राजधानी में पहला ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज बीते पांच दिसंबर को मिला था। तब से अब तक 10 दिन में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामलों में 10 गुना की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। गुरुवार को अस्पताल के निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में 40 से अधिक मरीज भर्ती हैं। इसलिए बिस्तरों की संख्या भी अब बढ़ाकर 100 करनी पड़ी है। 10 में से दो ओमिक्रॉन मरीज विदेश यात्रा पर नहीं गए थे। यह दोनों दिल्ली में ही संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए।

Source link

Related Articles

Back to top button