शिक्षाताजातरीन

शारदा अस्पताल में विश्व रक्तदाता दिवस पर इन-हाउस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा अस्पताल में विश्व रक्तदाता दिवस पर इन-हाउस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया। इसमें लगभग 31 स्टॉफ मेंबर्स और छात्रों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले लोगों को ब्लड बैंक की तरफ से डोनेशन कार्ड व सर्टिफिकेट भी दिए गए।

IMG 20240614 WA0019

अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ राममूर्ति शर्मा ने बताया कि 18-65 वर्ष की आयु, वजन कम से कम 45 किलोग्राम और एचबी कम से कम 12.5 ग्राम के स्वस्थ स्वयंसेवक रक्तदान कर सकते हैं। स्वस्थ पुरुष तीन महीने में एक बार और महिलाएं चार महीने में एक बार रक्तदान कर सकती हैं। रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती ।

IMG 20240614 WA0020

शारदा अस्पताल के ब्लड बैंक की इंचार्ज डॉ सुपर्णा दुबे कहा कि विश्व रक्तदाता दिवस हर साल 14 जून को स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और रक्तदाताओं को उनके जीवन-रक्षक योगदान के लिए धन्यवाद देने के लिए मनाया जाने वाला एक वैश्विक कार्यक्रम है। रक्तदान करके जीवन बचाने में हर व्यक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करती है।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button