फरीदाबाद2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

मानवीय निर्माण मंच की ओर से टाउन पार्क सेक्टर 12 में पहली बार योग तरंग महोत्सव कार्यक्रम का आयेाजन किया गया जिसमें पैरा ओलंपिक मेडलिस्ट सिंहराज अधाना को सम्मानित किया गया। योग तरंग महोत्सव का आयोजन पार्क में तिरंगे के नीचे किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिंहराज अधाना दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच का संचालन रेनू आर्य एवं बृजमोहन भारद्वाज ने किया।
सिंहराज अधाना ने कहा कि हमें जीवन में कभी भी विफलता को स्वीकार नहीं करना चाहिए। जितना हो सके हमें प्रयास पर प्रयास करने चाहिए। उन्होंने अपना जीवन परिचय देते हुए सभी को उनकी कड़ी लगन मेहनत एवं दृढ़ निश्चय की कहानी से प्रेरणा देते हुए आश्वासन लिया कि वह अपने जीवन में जरूर इन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए उच्च शिखर हासिल करेंगे। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया जिसमें सैनिक पब्लिक स्कूल ऊंचा गांव बल्लभगढ़ की पंजाबी डांस, कमला नेहरू पब्लिक स्कूल ने रामायण का मंचन करते हुए सभी को आदर्श राम के चरित्र से सीखने की प्रेरणा दी। डॉ बलराम आर्य ने बताया कि योग तरंग महोत्सव केवल एक महोत्सव नहीं अपितु यह एक संस्कार भूमि है। जहां मनुष्य को उसके दैनिक जीवन से जुड़े कार्यों के लिए अनेकों प्रेरणा मिलती है। योग के द्वारा हम अपने शरीर को स्वस्थ एवं दक्ष कर सकते हैं। इस मौके पर गायक आकाश शर्मा, अजय शास्त्री, अरुण ठाकरान, सत्यवीर डागर, जेएस जांगड़ा, देशराज आर्य, उधम सिंह, लोकेश शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।