आम मुद्दे

पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट मैं RWA का गठन न होना और UPSIDC द्वारा बिल्डर रजिस्ट्री न किया जाना, मूलभूत सुविधाओं का न होना

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। पैरामाउंट निवासी अशोक चौधरी ने एक ज्ञापन नंद गोपाल नंदी कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को देते हुए कहा कि हमारी सोसाइटी पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्टे जो की साइट सी सूरजपुर में स्थित है यहां पर लगभग 10000 लोग निवास कर रहे हैं इस सोसाइटी में काफी सारी समस्याएं हैं।

जिसका बिल्डर एवम् UPSIDC द्वारा समाधान नहीं किया जा रहा है, जैसे की सोसाइटी के अंदर और बाहर सड़कों की बुरी हालत, सीवर पाइपलाइन न होना, UPSIDC और बिल्डर द्वारा रजिस्ट्री न किया जाना, वाटर सप्लाई न होना, सोसाइटी के बाहर कूड़ा करकट की फेलाया जाना इत्यादि अनेकों समस्याएं हैं, जिनका समाधान जल्द से जल्द हो ।

श्रीमान आप से विनम्र प्रार्थना है कि हमारी सोसाइटी पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्टे में RWA बनवाने का कष्ट करें ताकि हम सभी रेजिडेंट्स मिलकर सोसाइटी की समस्याओं का निवारण अपने आप मिलकर कर सकें, हम सोसाइटी निवासी काफी समय से बिल्डर से प्रार्थना कर रहे हैं कि वह सोसाइटी में आरडब्ल्यूए का रजिस्ट्रेशन करवाएं, परंतु बिल्डर की तरफ से किसी भी प्रकार का महत्व नहीं दिया जा रहा है, इसलिए मजबूर होकर हम आप से प्रार्थना कर रहे हैं।

कृपया हमारी सोसाइटी की समस्याओं का समाधान करवाएं और आरडब्ल्यूए का रजिस्टर करवाने में सहायता करें।

इस मौके पर सुंदर सिंह, अशोक चौधरी, गौरव सिंह, हिमांशु शर्मा, रजनीश यादव, कमांडो उधल सिंह, तथा सैकड़ों मौजूद थे।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button