आम मुद्दे

पैरामाउंट लिटिल ऐंजल्स स्कूल में ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन, पुरस्कार पाकर खिले बच्चों के चेहरे

डासना‌, रफ्तार टुडे। – इकला स्थित पैरामाउंट लिटिल ऐंजल्स स्कूल में ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

यह प्रतियोगिता पांच ग्रुप में आयोजित हुई।
ओलंपियाड प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेजी, साइंस, कंप्यूटर लगभग सभी विषय के प्रशन दिये गए,
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में छिपी प्रतिभा को बाहर मंच पर लाना, व बच्चों का उत्साहवर्धन व मार्गदर्शन करना था।
इससेे बच्चों में प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छाशक्ति भी जाग्रत हुई।

ग्रुप A( कक्षा प्रथम) में प्रथम स्थान – अवनी , चिंकी
द्वितीय स्थान – अनवी , तृतीय स्थान – अर्चना, मिष्ठी, प्रियांशी
ग्रुप B (कक्षा द्वितीय ) में प्रथम स्थान -‌ कुनाल यादव, द्वितीय स्थान – आलिया, दिव्या, प्रेरणा, वैष्णवी, तृतीय स्थान – मिष्ठी
ग्रुप C ( कक्षा तृतीया ) में प्रथम स्थान – देवराज, द्वितीय स्थान – दक्ष, कविश,माही – 1st, माही -3rd , रूद्र तृतीय स्थान – माही -2nd
ग्रुप D ( कक्षा चतुर्थ) में प्रथम स्थान – ऐलन, छवि,जिया,प्रिसा,शिवम , वंश, वरूण, द्वितीय स्थान – समद तृतीय स्थान – कृष्णा, कावेश
ग्रुप E ( कक्षा पांच) में प्रथम स्थान – उत्कर्ष, नैतिक, निधि, द्वितीय स्थान – मानसी ने प्राप्त किया।
अपनी – अपनी कक्षाओं में प्रथम/ द्वितीय / तृतीय आने वाले बच्चों को स्कूल चैयरमैन श्री टीकम नागर ने सम्मानित किया।
श्री टीकम नागर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा‌ से बढ़कर कोई धन नहीं होता‌ हैं।

सभी बच्चें मन लगाकर अच्छे से पढ़े और पढ़ लिखकर स्कूल , गांव व अपने माता-पिता का नाम रोशन करें।
अभिभावकों को संदेश देते हुए उन्होंने कहा की अभिभावकगण बच्चों को समय जरूर दें , आज के व्यस्त कार्यक्रम में वो बच्चों को अकेला‌ ना छोड़े उनका समय-समय पर मार्गदर्शन करते रहे।

बच्चों को मोबाईल की आदत ना डालें।
श्री नागर ने कहां कि पैरामाउंट स्कूल ग्रामीण आंचल के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार अच्छा कार्य कर रहा‌ है।

एक अच्छी और बेहतर शिक्षा स्कूल देने का कार्य कर रहा है।
उन्होंने स्कूल के समस्त शिक्षकगणों की तारीफ करते हुए कहा कि सभी शिक्षकगण बहुत मेहनत से बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए कार्य कर रहे हैं।

स्कूल डायरेक्टर मोहित नागर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल का उद्देश्य ग्रामीण आंचल में छिपी होनहार प्रतिभाओं को आगे लाकर उन्हें एक बड़े मंच तक पहुंचाने का है।

विभिन्न प्रतियोगिताओं द्वारा प्यारे बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उनका भविष्य निर्माण करना‌ ही स्कूल का सपना है। जिसके लिए स्कूल लगातार कार्य कर रहा हैं।

इस अवसर पर सीमा, शैली, पूजा, मिनाक्षी रवि, अंकिता, अर्चना आदि शिक्षगण मौजूद रहें।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button