भारत माता’’ की रक्षा करते हुये भारतीय सेना के पांच जाॅबाॅज जवानों,के सर्वोच्च बलिदान को प्रणाम करते हुये उन्हें श्रद्धांजलि दी है
दिल्ली, रफ्तार टुडे। राज्य सभा एवं सदस्य, स्टीयरिंग कमेटी ने ‘‘भारत माता’’ की रक्षा करते हुये भारतीय सेना के पांच जाॅबाॅज जवानों, हवलदार मंदीप सिंह, लांस नायक देवाषीष बस्वाल, श्री कुलदीप सिंह, सिपाही हरकिषन सिंह एवं श्री सेवक सिंह, के सर्वोच्च बलिदान को प्रणाम करते हुये उन्हें श्रद्धांजलि दी है, तथा उनके परिजनों के प्रति गहरी संवदेना व्यक्त की है ।
श्री तिवारी ने कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा शहीदों के लिये अनुमन्य सभी सुविधायें , जैसे आर्थिक एवं सुरक्षा समबन्धी सहित अन्य सुविधायें उनके परिवाजनों को उपलब्ध करायी जायं। श्हादत देने वाले इन जवानों में एक ओडिषा का बाकी सभी पंजाब प्रदेष के मूलतः निवासी हैं- अतः ये जवान जिस प्रदेष के मूलतः निवासी हैं वहाॅं की राज्य सरकारों से श्री तिवारी ने आग्रह किया है कि सर्वोच्च बलिदान देने वाले इन जवानों के परिजनों के पुनर्वास की व्यवस्था के साथ- साथ प्रत्येक जवान के परिवार को पांच- पांच करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता अलग से प्रदान करे । क्योंकि अपनी अंतिम सांस तक ये जवान आंतंकवादियों से संघर्ष करते रहे, और भारत माता की रक्षा करते हुये अंत में जब इनके वाहन पर गे्रनेड गिरा तब इनका वाहन जल उठा और ये जवान उसमें शहीद हो गये ।
श्री तिवारी ने जहां भारतीय सेना को दुनिया की सर्वाधिक सषक्त, पराक्रमी और यषोगाथा लिखने वाली सेना बताया है वहीं इस प्रकरण की ‘‘विषेष जांच’’ कराकर देष वासियों को विष्वास में लेने को भी कहा है, और यह भी कहा है कि जब एक ओर भा.ज.पा. सरकार धारा 370 के हटने के बाद जम्मू कशमीर में आतंकवाद के खात्मे का झंठा ढिंढोरा पीट रही है तो फिर वहां इतनी बड़ी आतंकवादी घटना कैसे हुई ।
श्री तिवारी ने कहा है कि हमारी भारतीय सेना बहादुर है, सषकत है और शौर्यगाथा लिखने वाली पराक्रमी सेना है, तथा पूरी तरह से सक्षम है परन्तु यह भी सच है कि मौजूदा ‘‘मोदी सरकार’’ में दृृढ़ राजनैतिक इच्छाषक्ति की कमी है । सदन के अन्दर और सदन के बाहर भा.ज.पा. सरकार ने यह स्वीकार किया है कि पिछले 9 वर्षो में मौजूदा भा.ज.पा. सरकार के कार्यकाल में सर्वाधिक सीमाओं की पवित्रता भंग हुई है और भारतीय सीमा का अतिक्रमण हुआ है ।
जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी काबुल जाते समय बिना बुलाये पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री नवाज शरीफ को जन्मदिन की बधाई देने, और शादी में शामिल होने बिना देष को विष्वास में लिये पाकिस्तान पहंच जाते हैं और वहां के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री नवाज शरीफ की मांॅ के चरणों में सिर झुका देते हैं तो इससे विरोधियों के हौसले और अधिक बुलन्द होते हैं ।
श्री तिवारी ने माानीय मोदी जी से आग्रह किया है कि वे स्वर्गीया श्रीमती इन्दिरा गांॅधी जी से पे्ररणा लें, और भारतीय सेना के मनोबल को बढ़ायें, सेना के मनोबल को तोड़ें नहीं ।
जब माननीय मोदी जी चीन के प्रकरण पर बयान देते है कि ‘‘ न तो चीनी सेना भारतीय सीमा के अंदर आई थी और न ही हमारी कोई पोस्ट/ चैकी पर उसने कब्जा किया था। ’’ तो इससे सेना का मनोबल हतोत्साहित होता है क्योंकि सत्यता कुछ और ही गवाही दे रही थी ।
श्री तिवारी ने कहा है कि आगामी स्थानीय निकाय के चुनाव नाम के अनुरूप स्थानीय मुद्दों तक ही सीमित रखें। जनता विकास कर सकने वाले और सबको साथ लेकर चलने वालों को प्राथमिकता दे, और चुनाव के पूरे समय तक अमन और शांति बनाये रखे ।