देशप्रदेश

Petrol Diesel Pump Strike; People May Have To Face Trouble In Faridabad Palwal | पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल से वाहन चालकों की बढ़ी परेशानी, हजारों लोग पंप तक आकर लौटने को मजबूर हुए

फरीदाबाद3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
1 1636978060

पेट्रोल पंप संचालकों की सोमवार को 24 घंटे की हड़ताल से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हजारों चालक पेट्रोल पंप पर आकर वापस लौटने को मजबूर हुए। क्योंकि पंप संचालक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार सुबह छह से मंगलवार सुबह छह बजे तक हड़ताल पर रहे। लेकिन इसमें अच्छी बात ये रही कि लोगों को राहत पहुंचाने के लिए बड़खल झील स्थित पेट्रोल पंप अरावली गोल्फ क्लब स्थित सरकारी पेट्रोल पंप बल्लभगढ़ में सेक्टर तीन पेट्रोल पंप जनता के लिए खुले रहे। लेकिन यहां भी वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी। पलवल में भी बंद का व्यापक असर रहा।

फरीदाबाद डिस्ट्रिक पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन संजीव सलूजा, महासचिव मनमोहन गुप्ता व उपाध्यक्ष आदर्श दीवान, पलवल के जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रधान राजकुमार भारद्वाज ने आरोप लगाया कि पिछले काफी समय से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नकली डीजल को बायोडीजल के नाम से बेचा जा रहा है। इसका प्रयोग डंपर, ट्रक, बड़े जनरेटर, पिकअप आदि गाड़ियों मंे प्रयोग हो रहा है। ये डीजल असली डीजल के रेट से 30 से 40 रुपए प्रति लीटर सस्ता मिल रहा है। इससे प्रदूषण भी बढ़ रहा है और सरकार को वैट का भी नुकसान हो रहा है। उन्होंने बताया कि कि पेट्रोल पंप डीलर का कमीशन तेल कंपनियां निश्चित करती है, लेकिन वर्ष 2017 से तेल कंपनियों ने डीलरों का कमीशन नहीं बढ़ाया है। पेट्रोल डीजल के रेट कम करने के लिए सरकार ने एक्साइज डयूटी, वेट टैक्स में कमी की है, उसका सारा बोझ डीलर पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर विचार नहीं किया तो आगे भी आंदोलन किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button