देशप्रदेश

Haryana got 1745 score, CM congratulated, set a target of coming first in 2022 | हरियाणा को मिला 1745 स्कोर, सीएम ने दी बधाई, 2022 में प्रथम स्थान पर आने का लक्ष्य रखा

चंडीगढ़एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
swchta survey delhi 1637413784

भारत सरकार के स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में 100 से कम शहरी स्थानीय निकायों की श्रेणी में हरियाणा राज्य को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। हरियाणा 1745 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहा जबकि झारखंड राज्य पहले स्थान पर है।

केंद्रीय आवास एवं शहरी मामले मंत्रालय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में राज्य की ओर से यह पुरस्कार प्राप्त करने आए अधिकारियों को सम्मानित किया।हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश को स्वच्छ एवं हरा भरा रखने के लिए किए गए प्रदेशवासियों और विभाग के अधिकारियों को बधाई दी। साथ् ही अगले सर्वेक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त करने का लक्ष्य रखा जाएगा।

सोनीपत में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट स्थापित

सोनीपत में कचरे के निस्तारण के लिए वेस्ट टू एनर्जी प्लांट स्थापित किया गया है जिससे प्रतिदिन 8 मेगावाट बिजली उत्पन्न हो रही है जिसके फलस्वरूप राज्य इस मुकाम को हासिल करने में सफल रहा है। इसके अतिरिक्त, प्रेरक डीएयूयूआर सम्मान नामक नई श्रेणी के तहत गुरुग्राम, रोहतक और करनाल को अनुपम (स्वर्ण) श्रेणी, पंचकूला, फरीदाबाद और नीलोखेड़ी को उज्ज्वल(रजत) श्रेणी के तहत और अम्बाला को आरोही(आकांक्षी) श्रेणी के तहत मान्यता दी गई है। इस प्रकार हरियाणा के सात शहरों ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में सम्मान हासिल किया है।

60शहरों में 93 एमआरएफ केंद्र स्थापित

स्वच्छ एवं हरित हरियाणा सुनिश्चित करने के लिए राज्य द्वारा उठाए गए प्रमुख कदमों में सूखे कचरे को अलग करने के लिए राज्य के 60 शहरों में 93 एमआरएफ केंद्र स्थापित करना शामिल है, जहां 1800 से अधिक कचरा बीनने वालों को रोजगार प्राप्त हुआ है। इसके अतिरिक्त, राज्य में 11,000 से अधिक घरों में होम कंपोस्टिंग शुरू की गई है ताकि स्वच्छ सर्वेक्षण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button