आम मुद्देप्रदेशराजनीति

शपथग्रहण से पहले ही योगी जी का आज़म खान पे कारवाई शुरू।

योगी राज 2.0 में भी आजम खान के परिवार की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। चुनाव के तुरंत बाद आजम खान की पत्नी और उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम खान के शस्त्र लाइसेंस खारिज किए जाने के लिए पुलिस ने शुरू की कार्रवाई। बता दें कि आजम खान 2017 में बीजेपी सरकार आने के बाद से ही योगी आदित्यनाथ के निशाने पर हैं। आजम के विरुद्ध सैकड़ों मामले दर्ज हैं, जिनके चलते पिछले 2 साल से वह सीतापुर जेल में हैं।

दो साल से जेल में बंद हैं आजम खान

सपा नेता करीब दो साल से जेल में हैं। हालांकि, रामपुर से उन्हें एक बार फिर जीत मिली है। स्वार सीट से उनके बेटे अब्दुल्ला आजम भी विजयी हुए हैं। अब्दुल्ला 18 महीने बाद जेल से रिहा हुए हैं। आजम को जमीन हड़पने के मामले में हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है लेकिन अन्य मामलों में उनकी जमानत अर्जी पर अभी फैसला होना है। सपा नेता का आरोप है कि भाजपा सरकार के इशारे पर उनकी जमानत अर्जी पर फैसले में देरी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button