ताजातरीनराजनीति
Trending

योगी ने थोड़ा मिथक नोएडा आने का, नोएडा एक बार आया वह दोबारा सत्ता में नहीं आएगा, अखिलेश और मायावती ने बनाया था मिथक

@gauravsharma030, Raftar Today। उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी एक बार फिर जनता ने चुनकर भेजे हैं, उन्हें लगभग 260 सीट मिली जनता और योगी ने दिखा दिया है के राजनीति में कोई मिथक नहीं होता, उन्होंने नोएडा कर 6 बार आकर दिखा दिया है कि राजनीति साफ मन से करनी चाहिए मिथक बनाकर नहीं,

यह मिथक था कि जो एक बार नोएडा आ गया वह दोबारा सत्ता में नहीं आता है यह मिथक अखिलेश मायावती मुलायम और राजनाथ सिंह के टाइम का है, जो इन नेताओं ने माना क्योंकि राजा सिंह के बाद कोई भी नोएडा नहीं आया यह मानकर कि जो एक बार आता है वह सत्ता में दोबारा नहीं आता।

42BF02FE C93B 42C8 B0B5 8DEE03B1DDA5

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस मिथक को तोड़ कर नोएडा आने के डर को खत्म कर दिया है इससे नोएडा में बैठे अफसर और अधिकारी भी डरे रहेंगे कि कब मुख्यमंत्री योगी आ जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने साथ-साथ (noida-dadri) नोएडा, दादरी,जेवर, सिकंदराबाद, खुर्जा और गाजियाबाद, बुलंदशहर समेत सभी सीटों पर एक तरफा अपने विधायक को जीता दिया, जबकि उनके विधायक का बहुत विरोध था लेकिन उसके बाद भी यह विधायक जीत कर आ गए, योगी आदिनाथ का जलवा ना मानो जाए तो क्या मान जाए

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button