फरीदाबाद3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

फरीदाबाद-पलवल सेक्शन से होकर जाने वाले यात्रियों के लिए शनिवार का दिन परेशानी भरा रहा। मुजेसर फाटक के पास और ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के नजदीक डाउन मेन लाइन(दिल्ली की ओर) का प्वाइंट फेल हो जाने से करीब आधा दर्जन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हाे गया। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी। सबसे अधिक परेशानी नौकरीपेशा वालों को हुई।
आगरा इंटरसिटी से सफर करने वाले यात्री अपने अपने काम पर करीब 30 मिनट की देरी से पहुंचे। मुजेसर फाटक के पास इंटरसिटी खड़ी हो जाने के कारण मुजेसर फाटक भी बंद रहा। जिससे हाईवे और एनआईटी दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सैकड़ों नौकरीपेशा वाले यात्री ट्रेन से उतरकर गंतव्य तक जाने को मजबूर हुए। आगरा इंटरसिटी को करीब आधे घंटे और फरीदाबाद में खड़ी अन्य ट्रेनों को करीब डेढ़ घंटे बाद चलाया गया।
थर्ड से मेन लाइन पर लेते ही प्वाइंट हो गया जाम
शनिवार सुबह करीब पौने नौ बजे आगरा से चलकर नई दिल्ली की ओर जाने वाली आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस बल्लभगढ़ स्टेशन से चलकर न्यूटाउन के लिए रवाना हुई। इस ट्रेन को थर्ड लाइन से मेन लाइन पर लिया गया। वहीं दूसरी ओर न्यूटाउन से चलकर बल्लभगढ़ की ओर जाने वाली एक मालगाड़ी को थर्ड लाइन से अप मेन लाइन पर लिया गया। रेलवे सूत्रों ने बताया कि मुजेसर फाटक के पास मालगाड़ी का प्रेशर ड्राप हो जाने के कारण ट्रेन खड़ी हो गयी और प्वाइंट जाम हो गया। इससे दिल्ली की ओर जा रही आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस का सिगनल नहीं मिल पा रहा था। स्टेशन अधीक्षक संजय राघव ने प्वाइंट जाम होने की पुष्टि की। इंटरसिटी सुबह 8.50 बजे से 9.18 बजे तक मेन लाइन पर ही खड़ी रही।

मुजेसर फाटक के पास मेन लाइन पर खड़ी आगरा इंटरसिटी, उतरे यात्री
ओल्ड स्टेशन के पास फेल हो गया प्वाइंट
रेलवे सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब 11.40 ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के पास प्वाइंट फेल होने से राजधानी एवं सुपरफास्ट ट्रेनों का परिचालन रुक गया। दरअसल ट्रेनों को थर्ड व लूप लाइन पर लेने के लिए रेलवे ट्रैक का प्वाइंट बदलना पड़ता है। ऐसे में कई बार तकनीकी खराबी आ जाती है। शनिवार को भी ऐसा ही हुआ। रेलवे सूत्रों ने बताया कि आउटर के पास डाउन मेन लाइन(दिल्ली की ओर) का प्वाइंट फेल हो गया था। इससे कोटा हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस, जबलपुर निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, मंगला एक्स्प्रेस, केरला एक्सप्रेस, तिरुवंतपुरम राजधानी एक्सप्रेस, फ्रंटियर एक्सप्रेस आदि ट्रेनों का परिचालन करीब डेढ़ घंटे तक बाधित रहा। स्टेशन अधीक्षक एके गोयल ने बताया कि दोपहर करीब 1.10 बजे प्वाइंट ठीक होने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया।

मुजेसर फाटक बंद होने से हाइवे की आरे लगी वाहनों की कतार
यात्री के अलावा अन्य शहरवासी हुए परेशान
सुबह के समय मुजेसर फाटक के पास आयी तकनीकी खराबी के चलते रेल यात्रियांें के अलावा अन्य शहरवासी भी परेशान हुए। क्योंकि फाटक बंद होने से नेशनल हाईवे और एनआईटी कीजाने वाले वाले बाइक व कार चालक भी फंस रहे। फाटक के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी।