नई दिल्ली12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

एटीएम मशीन को हैक कर रुपए निकालने वाले एक जालसाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसे गैस एजेंसी रिकॉर्ड की मदद से पकड़ा जा सका। आरोपी करोड़ों रुपए का फ्रॉड कर चुका है। इसकी पहचान तारा नगर ककरौला निवासी कृष्ण गोपाल (24) के तौर पर हुई। इस पर पुराना एक अपराधिक रिकॉर्ड मिला है।
पुलिस ने इसके पास से दो एटीएम कार्ड स्कीमर डिवाइस, दो एटीएम हिडन कैमरा पैनल, एक एक्सपायर डेबिट कार्ड, चार मोबाइल, एक स्कूटी बरामद की है। पुलिस ने इसे बैंक अकाउंट को भी फ्रीज किया है, जिसमें 83 हजार रुपए हैं।
12 नवंबर को तीन बड़ी एटीएम ट्रांजक्शन की शिकायत मिली थी
डीसीपी वेस्ट डिस्ट्रिक उर्विजा गोयल ने बताया 12 नवंबर को तीन बड़ी एटीएम ट्रांजिक्शन की शिकायत मिली थी। इनमें 18,40,000, 6,40,000 और 4,80,000 रुपए तीन दिन में कैनरा बैंक के अलग-अलग एटीएम मशीन से निकाले गए थे। इस दौरान फर्जी डिवाइस, कार्ड या सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया था। मामले में पुलिस ने ख्याला थाने में मुकदमा दर्ज किया था। जांच के दौरान पुलिस को पीड़ित ने ए ब्लॉक ख्याला स्थित एटीएम मशीन में कैप्चर हुई आरोपियों की तस्वीर भी मुहैया करवाई।
ये लोग रुपए निकाल बैग में रख ले जाते नजर आए। जांच में यह भी पता चला आरोपी ने एटीएम मशीन से दस हजार रुपए निकालने की कमांड दी थी, जबकि रुपए मशीन से बीस हजार निकले थे। पुलिस को स्कूटर पर जाते दो लोग नजर आए थे। पुलिस ने स्कूटी का नंबर हासिल किया। वह कृष्ण गोपाल के नाम पर था। पुलिस उसके घर पहुंची लेकिन वह नहीं मिला। पता चला वह कहीं ओर रहता है।
यह स्कूटी साल 2019 फरवरी में खरीदी गई थी। उसी साल नवंबर में कृष्ण गोपाल वसंतकुंज साउथ के एक केस में अरेस्ट हुआ था। पुलिस ने आरोपी की पत्नी के मोबाइल का पता लगा लिया। वह नंबर एक गैस एजेंसी पर रजिस्टर मिला। हालांकि इससे पुलिस को पूरी तरह से मदद नहीं मिली और करीब दस बारह अन्य गैस एजेंसी के रिकॉर्ड खंगाले गए जिसके बाद ही पुलिस को आरोपी के घर का पता चल सका। आखिरी गैस सिलेंडर आरोपी के घर 23 अक्टूबर को डिलीवर हुआ था, जिसके बाद पुलिस आरोपी के घर तक पहुंच गई। वहां से आरोपी को दबोच लिया गया। अब पुलिस को इस केस में उसके सहयोगियों की तलाश है।