देशप्रदेश

The thugs took the woman to the bank by touching her feet, spraying the spray near her mouth and taking off the jewelry. | ठगों ने महिला के पैर छू कर बैंक के पास ले गए, वहां मुंह के पास स्प्रे छिड़कर गहने उतार ले गए

फरीदाबाद27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
001 1634300482

शहर में सक्रिय ठगों ने एक बुजुर्ग महिला को निशाना बनाते हुए पहले पैर छू कर पास में स्थित एक बैंक के पास ले गए। वहां मुंह पर स्प्रे छिड़कर गहने उतरवा ले गए। यही नहीं महिला की चुन्नी में कंकड़ रखकर फरार हो गए। पीड़ित महिला ने सेक्टर 28 पुलिस चौकी में शिकायत की। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया लेकिन ठगों का सुराग नहीं लगा।

सेक्टर 29 जाटूनाथ एंक्लेव सोसाइट निवासी बीना श्रीवास्तव पत्नी अशोक श्रीवास्तव ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह बुजुर्ग महिला हैं। वह अपनी सोसाइटी के पास स्थित ब्यूटी पार्लर में शाम करीब छह बजे जा रही थी। जब वह हुड्‌डा मार्केट पहुंची तभी दो व्यक्ति पैदल उनके पास आए और पैर छुए। कहा माता जी आपको सर बुला रहे हैं। महिला ने जब पूछा कि कौन सर बुला रहे हैं । दोनों ने कहा कि सर उधर बैठे हैं। करीब 40/50 कदम उनके साथ चलकर हुड्डा मार्किट सेक्टर-29 की ग्रील के पास (नैनीताल बैंक) बैठ गई। ग्रिल पर पहले से ही एक व्यक्ति बैठा हुआ था। उन दोनों युवकों ने कहा कि अभी 3-4 दिन पहले यहां पर मर्डर हो गया था। आप गहने पहनकर मार्किट में घूम रहे हो। लड़कों ने कहा माता जी आपने कोविड टेस्ट कराया है या नहीं। अभी बात चल ही रही थी कि पहले से ही ग्रिल पर बैठे व्यक्ति से कहा आप कड़े और चेन पहने बैठे हैं । इनको उतारकर रख लो, गहने पहने का समय नहीं है । उस व्यक्ति ने अपने कड़े व चेन उतारकर कागज मे लपेटकर रख ली। व्यक्ति बोला मैं जा रहा हूं । उसके बाद युवकों ने कहा कि माता जी आप भी अपनी चेन व कानों की बाली रख लो। तभी एक ने मुंह पर स्प्रे कर दिया। बाद में दोनेां ने चेन व कान की बाली उतारकर चले गए। चुन्नी में एक गांठ बांध दी। करीब एक घंटे बाद जब चुन्नी खोली तो उसमें कंकड़ बंधे थे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button