पीटीआई, नई दिल्ली
Published by: अनुराग सक्सेना
Updated Mon, 22 Nov 2021 10:59 AM IST
सार
मुलायम सिंह यादव को बधाई देते हुए मोदी ने कहा कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। मैं उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-मुलायम सिंह यादव (फाइल फोटो)
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) संरक्षक मुलायम सिंह यादव के 82वें जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि देश की राजनीति में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री मुलायम सिंह का जन्म उत्तर प्रदेश के सैफई में सन 1939 में हुआ था।
मुलायम सिंह यादव को बधाई देते हुए मोदी ने कहा, ”उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। देश की राजनीति में उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मैं उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।”