आम मुद्दे

ग्रेटर नोएडा सीईओ का अधिकारियों को सख़्त आदेश, जो भी अधिकारी काम नही करना चाहते वो अपने घर पर रहे

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। सी॰ई॰ओ॰ का अधिकारियों को सख़्त आदेश जो भी अधिकारी काम नही करना चाहते वो अपने घर पर रहे प्राधिकरण को उनकी कोई आवश्यकता नही। प्लानिंग विभाग के सहायक प्रभांधक मनोज सोनकर व अशोक कुमार ड्राफ़्टमेन को निकाल दिया ए॰सी॰ई॰ओ॰ अमनदीप डुली ने उनको निकलने के आदेश दिये दोनो अधिकारी बिना बताये प्राधिकरण से अवकाश पर थे।

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में तब भी आदेश आया है जब ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का OSD जी सस्पेंड हुआ है, उन पर आय से अधिक का मुकदमा दर्ज हुआ है, यह ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की CEO ऋतु महेश्वरी की सख्ती के चलते हुआ है।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button