ताजातरीनप्रदेश

Punjab: About Two Hundred And Fifty Trains Affected Due To Farmers’ Agitation, 134 Express And Passenger Trains Canceled – पंजाब: किसान आंदोलन की वजह से करीब ढाई सौ ट्रेनें प्रभावित, 134 एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन निरस्त

सार

गंतव्य तक ट्रेन नहीं चलने की वजह से यात्रियों को रास्ते में ही रुकने की मजबूरी रही और अन्य संसाधन से यात्रा दूरी तय करनी पड़ी। रेलवे को भी इससे भारी नुकसान उठाना पड़ा। जलंधर में फंसे यात्रियों की राह आसान करने के लिए रेलवे को जलंधर कैंट से बांद्रा टर्मिनस तक स्पेशल ट्रेन का संचालन करना पड़ा।

रेलवे ट्रैक पर धरना देते किसान संगठन के लोग
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

पंजाब में किसान आंदोलन की वजह से ट्रेनों के संचालन पर जबरदस्त असर पड़ा। 91 मेल व एक्सप्रेस ट्रेन जहां निरस्त कर दी गईं तो वहीं 43 पैसेंजर ट्रेन निरस्त रहीं। आंदोलन की वजह से दर्जनों ट्रेन रास्ते में ही रुकी रहीं तो कई परिवर्तित मार्ग से चलीं। इस वजह से यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा।

गंतव्य तक ट्रेन नहीं चलने की वजह से यात्रियों को रास्ते में ही रुकने की मजबूरी रही और अन्य संसाधन से यात्रा दूरी तय करनी पड़ी। रेलवे को भी इससे भारी नुकसान उठाना पड़ा। जलंधर में फंसे यात्रियों की राह आसान करने के लिए रेलवे को जलंधर कैंट से बांद्रा टर्मिनस तक स्पेशल ट्रेन का संचालन करना पड़ा। अतिरिक्त भीड़ की निकासी के लिए रेलवे की तरफ से बुधवार को ट्रेन संख्या 02472/02471 स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाने की घोषणा की।

22 दिसंबर को यह स्पेशल ट्रेन जलंधर कैंट से शाम 3:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 4:10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 02471 बांद्रा टर्मिनस-जलंधर कैंट आरक्षित स्पेशल 24 दिसंबर को चलेगी। बांद्रा टर्मिनस से पूर्वाह्न 11 बजे चलेगी व अगले दिन पूर्वाह्न 11:10 बजे जलंधर कैंट पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 02472/02471 जालंधर कैंट-बांद्रा टर्मिनस-जलंधर कैंट आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में फगवाड़ा, लुधियाना, अंबाला कैंट, पानीपत, सब्जी मंडी (02472 का एक तरफा ठहराव), नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन (02471 का एक तरफा ठहराव), मथुरा जंक्शन, सवाईमाधोपुर, कोटा जंक्शन, भवानी मंडी, नागदा जंक्शन, रतलाम जंक्शन, मेघनगर, दाहोद, गोधरा जंक्शन, बडोदरा जंक्शन, भरूच जंक्शन, सूरत, वापी तथा बरोवली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

आकड़े की नजर में प्रभावित हुईं ट्रेनें

कुल निरस्त हुई मेल/एक्सप्रेस ट्रेन की संख्या                     91
गंतव्य तक नहीं पहुंचने वाली ट्रेन की संख्या                      72
निर्धारित स्टेशन से नहीं चलने वाली ट्रेन की संख्या             41
निरस्त हुई पैसेंजर ट्रेन की संख्या                                     43
कुल प्रभावित हुई मेल व एक्सप्रेस ट्रेन की संख्या                  247

विस्तार

पंजाब में किसान आंदोलन की वजह से ट्रेनों के संचालन पर जबरदस्त असर पड़ा। 91 मेल व एक्सप्रेस ट्रेन जहां निरस्त कर दी गईं तो वहीं 43 पैसेंजर ट्रेन निरस्त रहीं। आंदोलन की वजह से दर्जनों ट्रेन रास्ते में ही रुकी रहीं तो कई परिवर्तित मार्ग से चलीं। इस वजह से यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा।

गंतव्य तक ट्रेन नहीं चलने की वजह से यात्रियों को रास्ते में ही रुकने की मजबूरी रही और अन्य संसाधन से यात्रा दूरी तय करनी पड़ी। रेलवे को भी इससे भारी नुकसान उठाना पड़ा। जलंधर में फंसे यात्रियों की राह आसान करने के लिए रेलवे को जलंधर कैंट से बांद्रा टर्मिनस तक स्पेशल ट्रेन का संचालन करना पड़ा। अतिरिक्त भीड़ की निकासी के लिए रेलवे की तरफ से बुधवार को ट्रेन संख्या 02472/02471 स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाने की घोषणा की।

Source link

Related Articles

Back to top button