आम मुद्दे

अमावस्या के दिन प्रभु की रसोई ने खिलाई खीर

नोएडा, रफ्तार टुडे।: आज प्रभु की रसोई टीम ने अमावस्या के दिन सेक्टर 51 स्तिथ एलपीएस स्कूल पर रसोई को चलाया जिसमे लगभग 100किलो खीर बाटी गई।सभी लोगो ने खीर का लुत्फ उठाया।टीम प्रभु की रसोई के सदस्य डॉ आश्रय गुप्ता ने बताया कि आज अमावस्या और आखरी श्राद के दिन खीर का भोजन रसोई में बाटा गया।प्रभु की रसोई घर हफ्ते जरूरतमन्दों को भोजन करा रही है।इस अवसर पर संस्थापक अनिल थपलियाल,सुधीर ,प्रणव आदि लोग भी मौजूद थे।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button