देशप्रदेश

Traders are not vacating 70 shops even after the lease is over | लीज खत्म होने के बाद भी 70 दुकानों को खाली नहीं कर रहे व्यापारी

नई दिल्ली6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में पुरानी अनाज मंडी में 70 दुकानों की लीज 2018 में खत्म हो चुकी है। इसके बावजूद अलौट की दुकानें खाली नहीं कर रहे हैं। साथ ही व्यापारी लीज का पैसा एमसीडी को नहीं दे रहे हैं। इससे नार्थ एमसीडी को हर साल लाखों रुपए का घाटा हो रहा है। यह बात उत्तरी दिल्ली नगर निगम स्थाई समिति के पूर्व उपाध्यक्ष विजेंद्र यादव ने कही। उन्होंने कहा कि जमीन 1919 में 99 साल की लीज पर दी गई थी।

लीज खत्म होने के बाद जमीन एमसीडी को वापस लेनी चाहिए। व्यापारियों ने नरेला पुरानी अनाज मंडी में रहने के लिए 4 मंजिला मकान बना दिये है और कुछ को किराए पर भी दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि यहां पर दुकानों के बाहर माल उतारने व चढ़ाने के लिए 40 फुट का रास्ता दिया गया था, उस पर कब्जा हो चुका है। साथ ही 12 फुट के लगभग बरांडा था वह भी दुकान वालों ने कवर कर लिया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button