ताजातरीनप्रदेश

Preparation Of Activity Book For The Children Of Eastern Corporation Nursery – पूर्वी निगम नर्सरी के बच्चों के लिए तैयार करा रहा एक्टिविटी बुक

ख़बर सुनें

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली नगर निगम नर्सरी और प्री नर्सरी के बच्चों के लिए खास एक्टिविटी बुक तैयार करा रहा है, जिससे इन बच्चों की पढ़ाई रोचक हो जाएगी। इसमें कविताओं और कहानियों के माध्यम से उनके साल भर पढ़ने की सामग्री होगी।
नई शिक्षा नीति के मुताबिक पूर्वी निगम नर्सरी के बच्चों के लिए करीब 100 पन्नों की एक्टिविटी बुक तैयार करा रहा है। यह बुक ऐसी होगी कि बच्चों को वर्णमाला सीखने के लिए किसी की मदद की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी। बच्चे कविताओं और कहानियों के जरिये अक्षरों और अंकों की पहचान कर सकेंगे।
पूर्वी निगम में नर्सरी शिक्षा की अतिरिक्त निदेशक मिनी शर्मा ने बताया कि इस एक्टिविटी बुक में बाल गीत, कविताओं, छोटी कहानियों को एक जगह संग्रहित किया जा रहा है। इसमें वर्णमाला से संबंधित कविताओं और कहानियों को विशेष स्थान दिया जा रहा है। वहीं प्री नर्सरी के बच्चों के लिए एक अलग बुक तैयार की जा रही है, जिसमें बच्चों को रंग-बिरंगे चित्रों के माध्यम से फलों, पशु-पक्षियों, मनुष्य के शरीर के अंगों और पर्यावरण के विषय में सिखाया जाएगा।
एनसीईआरटी तय करेगा बुक की गुणवत्ता
एक्टिविटी बुक तैयार होने पर निगम इसकी गुणवत्ता जांचने के लिए इसे एनसीईआरटी के पास भेजेगा। मिनी शर्मा ने बताया कि एनसीईआरटी के सुझावों के बाद इसमें अतिरिक्त सामग्री को जोड़ा या घटाया भी जाएगा। तब यह बुक प्रकाशित की जाएगी। नए सत्र में पूर्वी निगम अपने 354 स्कूलों में पढ़ने वाले नर्सरी के बच्चों तक ये एक्टिविटी बुक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है।

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली नगर निगम नर्सरी और प्री नर्सरी के बच्चों के लिए खास एक्टिविटी बुक तैयार करा रहा है, जिससे इन बच्चों की पढ़ाई रोचक हो जाएगी। इसमें कविताओं और कहानियों के माध्यम से उनके साल भर पढ़ने की सामग्री होगी।

नई शिक्षा नीति के मुताबिक पूर्वी निगम नर्सरी के बच्चों के लिए करीब 100 पन्नों की एक्टिविटी बुक तैयार करा रहा है। यह बुक ऐसी होगी कि बच्चों को वर्णमाला सीखने के लिए किसी की मदद की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी। बच्चे कविताओं और कहानियों के जरिये अक्षरों और अंकों की पहचान कर सकेंगे।

पूर्वी निगम में नर्सरी शिक्षा की अतिरिक्त निदेशक मिनी शर्मा ने बताया कि इस एक्टिविटी बुक में बाल गीत, कविताओं, छोटी कहानियों को एक जगह संग्रहित किया जा रहा है। इसमें वर्णमाला से संबंधित कविताओं और कहानियों को विशेष स्थान दिया जा रहा है। वहीं प्री नर्सरी के बच्चों के लिए एक अलग बुक तैयार की जा रही है, जिसमें बच्चों को रंग-बिरंगे चित्रों के माध्यम से फलों, पशु-पक्षियों, मनुष्य के शरीर के अंगों और पर्यावरण के विषय में सिखाया जाएगा।

एनसीईआरटी तय करेगा बुक की गुणवत्ता

एक्टिविटी बुक तैयार होने पर निगम इसकी गुणवत्ता जांचने के लिए इसे एनसीईआरटी के पास भेजेगा। मिनी शर्मा ने बताया कि एनसीईआरटी के सुझावों के बाद इसमें अतिरिक्त सामग्री को जोड़ा या घटाया भी जाएगा। तब यह बुक प्रकाशित की जाएगी। नए सत्र में पूर्वी निगम अपने 354 स्कूलों में पढ़ने वाले नर्सरी के बच्चों तक ये एक्टिविटी बुक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है।

Source link

Related Articles

Back to top button