नई दिल्ली11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आम आदमी पार्टी का दावा है कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने हमारे दबाव में 500 सफाईकर्मियों को पक्का करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह सभी सफाईकर्मी 2003 से पहले के है, जिसमें 500 को पक्का करने का प्रस्ताव स्थायी समिति की बैठक में लाया गया है। हालांकि उनका आरोप है कि जितने पद खाली है, उसके हिसाब से सफाईकर्मियों को पक्का नहीं किया जा रहा है।
पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वर्ष 2003 से पहले के 6646 कर्मचारियों को पक्का किया जाना है, लेकिन उनमें से केवल 500 को ही पक्का किया जा रहा है। एमसीडी के पास कुल स्वीकृत 17215 पदों में से 2673 पद अभी खाली हैं। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा ने पिछले दो एमसीडी के चुनाव में लोगों से जो भी वादे किए, उन वादों को अभी तक नहीं पूरे किए। उन्होंने कहा कि यह दुखद बात है कि सभी खाली पदों पर सफाईकर्मियों को पक्का नहीं किया जा रहा है।