Uncategorized

सूरजपुर साइट सी हाउसिंग के बिल्डर ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज में वर्तमान में सभी सोसाइटी भूजल का बिना ट्रीटेड प्रयोग हीं कर रहे है

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। UPSIDA के अंतर्गत आने वाले सूरजपुर साइट सी हाउसिंग विस्तार,ग्रेटर नोएडा के बिल्डर ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज में वर्तमान में सभी सोसाइटी भूजल का बिना ट्रीटेड प्रयोग हीं कर रहे है। यह एरिया बिलकुल सूरजपुर साइट बी एवम सी इंडस्ट्रियल एरिया से सटा हुआ है जिससे यहां के भूजल भी विभिन्न रसायनों से संक्रमित हो सकते है जिससे कैंसर एवम अन्य स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां होती हैं।इस एरिया के बिल्डर फ्लैट्स में लगभग 5000 हजार परिवार रहते है।

इसलिए सभी संबंधित अधिकारियों एवम जनप्रतिनिधियों से अनुरोध है कि यहां के निवासियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए ग्रेटर नोएडा के तर्ज पर सूरजपुर साइट सी हाउसिंग विस्तार में भी गंगाजल की सप्लाई यहां की बिल्डर सोसाइटिज में करवाने के लिए उचित करवाई करें।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button