आम मुद्दे

Noida News: मंदिर के पुजारी की गंदी हरकत, सोशल मीडिया पर शेयर की महिला की गंदी वीडियो

नोएडा, रफ्तार टुडे: एक ओर जहां राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर नोएडा में एक मंदिर के पुजारी ने सभी को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया है।

एक ओर जहां राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर नोएडा में एक मंदिर के पुजारी ने सभी को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया है। आरोप है कि मंदिर के पुजारी ने एक महिला के नाम से फेसबुक पर फेक एकाउंट बनाया और एक महिला की अश्लील फोटो व तस्वीर शेयर कर दी। आरोप है इन फोटो पर आरोपी ने महिला और उसकी बेटी को मोबाइल नंबर भी लिख दिया।

सेक्टर-49 पुलिस के अनुसार, अगाहपुर गांव में रहने वाली महिला ने सेक्टर-41 स्थित मंदिर के पुजारी शिव कुमार मिश्रा के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़िता का आरोप है कि 6 महीने से वह उसे धमकी दे रहा है। उसकी फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाई है।

महिला का आरोप है कि पुजारी ने उसके तथा उसके बेटी के फोन नंबर को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है तथा उसने उसकी एडिट करके अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसकी वजह से अनजान लोग उसके फोन नंबर पर फोन करते हैं तथा वे अश्लील बातें करते हैं। पुलिस ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button