आम मुद्दे
Trending

नोएडा मेट्रो अस्पताल के मालिक डॉक्टर लाल के 20 से ज्यादा ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, सभी मेट्रो अस्पताल पर भी छापेमारी

नोएडा समेत दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद में छापेमारी, आईटी की नॉर्थ वेस्टर्न रीजन की टीम कर रही छापेमारी

नोएडा, रफ्तार टुडे। दिल्ली-एनसीआर में आयकर विभाग ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कई नामचीन अस्पतालों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद के तमाम अस्पतालों में हड़कंप मच गया। इसी क्रम में आयकर विभाग ने नोएडा में मेट्रो हॉस्पिटल पर भी छापे मारे हैं। विभाग ने नोएडा के सेक्टर-11 व सेक्टर-12 स्थित दोनों मेट्रो हॉस्पिटल में छापा मारा है। सूत्रों की माने तो करीब दर्जन भर आयकर विभाग के अधिकारी हॉस्पिटल में मौजूद है। कई कागजों की जांच पड़ताल में टीम आते ही जुट गई है। वहीं हॉस्पिटल में नोएडा पुलिस भी मौके पर मौजूद है।

आईटी टीम यहां बिलिंग काउंटर पर कटने वाले पर्चों और मरीजों के अन्य बिल भुगतानों के ट्रांजेक्शन की सघन जांच कर रही है। विभाग अस्पताल से जुड़े बैंक खातों के भी बिलिंग स्टेटस से मिलान कर रहा है। फिलहाल अस्पाल प्रबंधन से सम्पर्क करने की कोशिश भी की गई,लेकिन प्रत्येक सम्बंधित व्यक्ति ने बात करने से इनकार कर दिया।

नोएडा के मेट्रो अस्पताल में छापामारी की खबर शहर में फैली, वैसे ही यहां के अन्य अस्पतालों में भी अफरा तफरी मच गई। विभिन्न अस्पताल अपनी अपनी बैंकिंग और बिलिंग से सम्बंधित कागजात संजोने में लग गए। सूत्रों की माने तो कुछ रसूखदार अस्पताल मालिक तो इन बात को पता करने में जुट गए कि छापेमारी की फेहरिस्त में और कौन कौन से अस्पताल शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button