BJP Jewar News : "बार-बार चुनाव से देश की प्रगति पर लगती है ब्रेक, 'वन नेशन वन इलेक्शन' से आएगी रफ्तार, "वन नेशन, वन इलेक्शन" से बदलेगी तस्वीर, जेवर में जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने रैली निकाल कर किया जनता को जागरूक
अमित चौधरी अपनी टीम के साथ रोही गांव स्थित विस्थापन टाउनशिप भी पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ संवाद स्थापित किया। उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन के फायदे समझाते हुए कहा कि इससे न केवल सरकारें अपना कार्यकाल स्थिरता से पूरा कर पाएंगी, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों तक विकास की योजनाएं तेजी से पहुंच सकेंगी।

जेवर, रफ्तार टुडे।
देश में विकास कार्यों की रफ्तार को बार-बार रोकने वाले लगातार चुनावों पर अब सवाल उठने लगे हैं। रविवार को इसी मुद्दे पर जेवर में जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने एक जागरूकता रैली निकाली और “वन नेशन वन इलेक्शन” यानी “एक देश, एक चुनाव” के महत्व को ग्रामीणों और नगरवासियों तक पहुँचाने का प्रयास किया। उनका साफ कहना था कि अगर देश में हर साल या कुछ महीनों के अंतराल पर चुनाव होते रहेंगे, तो विकास कार्यों की गाड़ी बार-बार ब्रेक लगने से पिछड़ती जाएगी।
वन नेशन वन इलेक्शन से होगा समय और संसाधनों का बेहतर उपयोग
अमित चौधरी ने रैली के दौरान स्पष्ट किया कि अलग-अलग समय पर होने वाले चुनावों में न केवल सरकारी मशीनरी व्यस्त रहती है, बल्कि आम नागरिक भी अपने काम-धंधे छोड़कर बार-बार चुनाव प्रक्रिया में उलझ जाते हैं। इससे देश का कीमती समय और संसाधन दोनों नष्ट होते हैं। यदि देशभर में एक ही समय पर चुनाव कराए जाएं, तो इससे विकास कार्यों में आने वाली बाधाएं दूर होंगी और देश तेजी से आगे बढ़ेगा।
जेवर कस्बे में पोस्टर चिपकाकर चलाया गया जागरूकता अभियान
रैली के दौरान अमित चौधरी ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जेवर के मुख्य बाजार में पोस्टर चिपकाए और दुकानदारों, राहगीरों तथा आम जनता को वन नेशन वन इलेक्शन की उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि हर बार चुनाव के लिए लाखों-करोड़ों रुपये खर्च किए जाते रहेंगे, तो वह पैसा जो स्कूल, अस्पताल, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं पर खर्च होना चाहिए, वह चुनावी व्यवस्थाओं में बर्बाद होता रहेगा।
रोही गांव में विस्थापन टाउनशिप पहुंचकर ग्रामीणों को किया जागरूक
अमित चौधरी अपनी टीम के साथ रोही गांव स्थित विस्थापन टाउनशिप भी पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ संवाद स्थापित किया। उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन के फायदे समझाते हुए कहा कि इससे न केवल सरकारें अपना कार्यकाल स्थिरता से पूरा कर पाएंगी, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों तक विकास की योजनाएं तेजी से पहुंच सकेंगी।
‘मन की बात’ कार्यक्रम का भी आयोजन, पीएम मोदी के विचारों को सुना गया
रैली के बाद श्री चौधरी गोविंदगढ़ गांव पहुंचे, जहां श्री परशुराम धर्मशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुना गया। इस मौके पर भाजपा जेवर के कार्यक्रम संयोजक रोहित शर्मा, संगठन के कई कार्यकर्ता व क्षेत्र के प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष भी रहे शामिल
इस विशेष कार्यक्रम में जेवर के लोकप्रिय विधायक धीरेंद्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख संजय भास्कर, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता विकास चौधरी, हरिश शर्मा, तारा धनसिया, नीरज रावत, मोनू गुर्जर, मनोज वर्मा, विकास राणा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 121वें संस्करण को बड़े ध्यान से सुना और उस पर चर्चा भी की।

कार्यकर्ताओं ने उठाया ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ के समर्थन में जनजागरण का बीड़ा
रैली में कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे घर-घर जाकर, गांव-गांव में बैठकें कर “वन नेशन वन इलेक्शन” के फायदों को जनता तक पहुंचाएंगे। इसके माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाकर देश की प्रगति को नई दिशा देने का प्रयास किया जाएगा।
चुनाव आयोग के आंकड़े भी देते हैं वन नेशन वन इलेक्शन की वकालत
विशेषज्ञों की माने तो भारत जैसे विशाल देश में हर साल किसी न किसी राज्य में चुनाव चलते रहते हैं, जिससे औसतन 50-60 दिन तक आचार संहिता लागू रहती है। आचार संहिता लागू होने के कारण नई परियोजनाओं पर रोक लग जाती है और सरकारी कामकाज धीमा पड़ जाता है। इससे देश की अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ता है। वन नेशन वन इलेक्शन से इन सभी समस्याओं का समाधान संभव है।
भविष्य में बड़ा आंदोलन खड़ा करने की तैयारी में भाजपा कार्यकर्ता
कार्यक्रम के बाद अमित चौधरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “वन नेशन वन इलेक्शन” केवल एक नारा नहीं है, बल्कि यह भारत को विकासशील से विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर अधिक से अधिक संवाद स्थापित करने का आह्वान किया।
#RaftarToday #जेवर #AmitChaudhary #वननेशनवनइलेक्शन #OneNationOneElection #ElectionReform #IndianPolitics #Development #VikasKiRaftar #GreaterNoida #NoidaNews #UPNews #BJP #NarendraModi #MankiBaat #PMModi #BharatBadalRahaHai #Democracy #लोकतंत्र #चुनाव #प्रगति #GreaterNoidaNews #जेवरएयरपोर्ट #OneIndiaOneVote #जेवरसमाचार #IndianDemocracy #IndiaElectionReform #DigitalIndia #EkBharatShreshthaBharat
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)