- Hindi News
- Local
- Delhi ncr
- Robbers Became Robbers After Taking Diploma And Degree In B.Sc, Two Arrested For Robbing Luxury Cars
नई दिल्ली7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

हर आरोपी की गिरफ्तारी पर था पच्चीस हजार रुपए का इनाम।
क्राइम ब्रांच ने 25-25 हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पकड़े जाने से लूट, किडनैपिंग और कार जैकिंग के तीन केस सुलझ जाने का दावा किया गया है। इनके निशाने पर विशेष रुप से क्रेटा और इनोवा कार होती थीं। आरोपियों में एक साइंस ग्रेजुएट है, जबकि दूसरे ने एक विषय पर डिप्लोमा कर रखा है। डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया आरोपियों की पहचान स्वीट सिंह उर्फ बंटी और रवि कुमार के तौर पर हुई। दोनों मूलरूप से यूपी और बिहार के रहने वाले हैं। इन्हें स्पेशल इनवेस्टीगेशन यूनिट वन के एसीपी राज कुमार शाह की टीम ने पकड़ा है।
इन दोनों की गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस ने 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। इस साल 30 सितंबर को एक बिजनेसमैन के ड्राइवर को आम्बेडकर भवन सेक्टर-16 रोहिणी के पास अगवा कर उससे हुंडई क्रेटा कार लूट ली गई थी। गन प्वाइंट पर हुई इस वारदात के बाद बदमाश उसे बेगमपुर इलाके में फेंक फरार हो गए थे। यह मुकदमा केएन काटजू मार्ग थाने में दर्ज किया गया था। इस वारदात की जांच के दौरान पुलिस टीम ने आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई, जिसके बाद सात-आठ दिसंबर की दरम्यानी रात रवि कुमार को गोपालगंज बिहार से पकड़ा गया जबकि स्वीट सिंह को कुशीनगर यूपी से दबोचा। इनसे हुई पूछताछ में पता चला वे इंद्रपुरी और प्रशांत विहार इलाके में हुई लूट की दो अन्य वारदातों में शामिल रहे हैं।
दोनों घटनाएं अक्टूबर के महीने में हुई थीं। आरोपी लूटी गई गाडियों को रजिस्ट्रेशन और चेसिस नंबर बदल बेच देते थे। बिहार में एसयूवी गाड़ियां की मांग ज्यादा है। आरोपी रवि कुमार ने बारहवीं पास करने के बाद दिल्ली के एक संस्थान से हेल्थ एंड सेफ्टी एनवायरमेंट विषय पर एक साल का डिप्लोमा भी किया है। वह अभी बेरोजगार था। वहीं दूसरे आरोपी स्वीट सिंह ने जय प्रकाश यूनिवर्सिटी छपरा बिहार से बीएससी कर रखी है। वह इंडिया आर्मी में जाने के लिए परीक्षा की तैयारी भी कर रहा था। पुलिस अब इस गैंग में शामिल अन्य आरोपियों को पकड़ने की कोशिश में लगी है।