देशप्रदेश

Robbery on the pretext of road rage in Geeta Colony, incident with collection agent | गीता कॉलोनी में रोडरेज के बहाने लूट, कलेक्शन एजेंट के साथ वारदात

नई दिल्ली6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गीता काॅलोनी इलाके में बदमाशों ने रोडरेज के बहाने कलेक्शन एजेंट से गीता काॅलोनी इलाके में बदमाशों ने रोडरेज के बहाने कलेक्शन एजेंट से स्कूटी व डेढ़ लाख रुपए लूट लिए। आरोपी मौके पर ही अपनी स्कूटी छोड़ गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस लूट का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है। पुलिस ने बताया पीड़ित जहीरुद्दीन खुरेजी खास, जगतपुरी में रहते हैं।

वह परवाना रोड स्थित एक निजी कंपनी में कैश कलेक्शन एजेंट हैं। सोमवार दोपहर जहीरुद्दीन कंपनी से पेमेंट लेने के लिए निकले। इन्होंने मुस्तफाबाद और खजूरी खास से पेमेंट ली। रुपए स्कूटी की डिक्की में रख दिए। वह पुश्ता रोड होते हुए दफ्तर आ रहे थे। शाम करीब 6.30 बजे जब वहां सुभाष रोड, पुश्ता रोड पर पहुंचे, अचानक स्कूटी सवार तीन युवकों ने इनकी स्कूटी को टक्कर मार दी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button