रोहतक4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हादसे में क्षतिग्रस्त पुलिसकर्मी की कार।
हरियाणा के रोहतक जिले के गांव डोभ के पास हाईवे पर देर रात एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार पुलिसकर्मी को गंभीर चोटें आई हैं, वहीं कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। घायल पुलिसकर्मी का पीजीआई रोहतक के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे का कारण कार की तेज रफ्तार के साथ-साथ रोड पर रिफ्लेक्टर व स्ट्रीट लाइट न होना बताया जा रहा है। थाना बहुअकबरपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लौट रहे थे घर
रोहतक शहर के आनंदपुरा निवासी विकास पूनिया हरियाणा पुलिस के कर्मी हैं। वीरवार रात वह भिवानी से घर के लिए अपनी कार से लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे रोहतक-भिवानी हाईवे पर गांव डोभ के बालाजी मंदिर के पास अचानक कार अनियंत्रत हो गई। काफी अंधेरा होने व हाईवे पर रिफ्लेक्टर और स्ट्रीट लाइट न होने की वजह से विकास कार को संभाल नहीं सके और तेज रफ्तार में ही कार हाईवे किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त रही कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में विकास को गंभीर चोटें आई। मौके पर आए ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल विकास को कार के पिचके हुए ढांचे से बाहर निकला।
हादसे की आवाज से जगे ग्रामीण
पेड़ से कार के टकराने की आवाज इतनी तेज हुई की ग्रामीणों की नींद खुल गई। ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा एक कार पेड़ में धंसी हुई थी। पुलिस को सूचना देकर ग्रामीण खुद ही राहत कार्य में जुट गए। जल्द ही आई पुलिस ने घायल विकास को अस्पताल भिजवाया। यहां से उन्हें पीजीआई रोहतक के लिए रेफर कर दिया गया। मामले में थाना पुलिस का कहना है कि हादसे की जांच की जा रही है। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। घायल के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।