देशप्रदेश

In a love affair for five years, husband killed his wife boy friend in jaipur at VKI road number 17 who came from delhi, murder in jaipur | 3 साल पहले घर छोड़कर गई, लौटी फिर भी अफेयर रहा; पति ने युवक को मारा


  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Jaipur
  • In A Love Affair For Five Years, Husband Killed His Wife Boy Friend In Jaipur At VKI Road Number 17 Who Came From Delhi, Murder In Jaipur

जयपुर24 मिनट पहले

पुलिस गिरफ्त में हत्या का आरोपी करण।

जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में रोड नंबर 17 पर 21 दिसंबर को पत्नी के प्रेमी की सरेराह चाकू से गला काटकर हत्या करने वाला पति पुलिस गिरफ्त में है। उसे विश्वकर्मा थाना पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी (पश्चिम) ऋचा तोमर ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी करण पंजाबी की पत्नी वर्षा दिल्ली की रहने वाली है। उसका प्रेमी भी दिल्ली का ही है। दोनों उसके काम पर जाने के बाद पार्क में मिलते। इसलिए दोनों के झगड़े भी होते थे। इस चक्कर में पत्नी उसे छोड़कर भी चली गई थी। वापस लौटकर आई तो भी प्रेमी से मिलती रही। इसलिए उसे मार डाला।

दोनों की सोशल मीडिया से दोस्ती हुई। फिर मोबाइल फोन और चैटिंग में होने लगी। बातचीत से नजदीकियां बढ़ने लगी। वर्षा का पति करण पंजाबी काम कर घर चलाता था। प्रेमी की बात पर शराब पीकर अक्सर पत्नी से झगड़ा करता था। ऐसे में वर्षा का प्रेमी योगेश से ज्यादा बात करने लगी। योगेश ने दिल्ली से आकर वर्षा से मिलना जुलना शुरू कर दिया। पति करण के काम पर जाने के बाद दोनों सीकर रोड पर पार्क में मिलते थे। वहीं लंबी बातचीत होती थी।

कुछ दिनों तक पति को छोड़कर प्रेमी के साथ भी रही थी वर्षा
एसीपी राजेंद्र निर्वाण के मुताबिक पुलिस की पड़ताल और बयानों में सामने आया कि वर्षा करीब तीन साल पहले करण को छोड़कर दिल्ली चली गई। योगेश के साथ कुछ वक्त तक ठहरी थी। इसके बाद वह लौटकर जयपुर आ गई। पति और तीनों बच्चों के साथ रहने लगी।

योगेश और वर्षा फोन पर बात करते रहे। इस बीच करण पंजाबी की गैर मौजूदगी में योगेश का दिल्ली से जयपुर आकर वर्षा से मिलना जारी रहा। कई बार करण और योगेश के बीच फोन पर हुई बातचीत में गहमागहमी भी हुई। करण ने उसे जयपुर आने पर देख लेने की धमकी भी दी।

20 दिसंबर को आधी रात को करण ने सुन ली पत्नी और प्रेमी के मिलने की बात
विश्वकर्मा थानाप्रभारी रमेश सैनी ने बताया कि करण ने योगेश को जयपुर आने पर ठिकाने लगाने की ठान ली थी। वह वारदात से 2-3 दिन पहले से वर्षा की हरकतों और फोन पर होने वाली बातचीत पर नजर रख रहा था। 20 दिसंबर को करण और वर्षा की चौथी संतान यानी 3 साल की बेटी का जन्मदिन था। वे बेटी का जन्मदिन मनाकर रात को सो गए।

आधी रात को योगेश ने वर्षा को फोन किया। उसे बताया कि वह जयपुर आ गया है। रोड नंबर 17, वीकेआई में एक बस स्टैंड पर है। तब वर्षा चुपके से योगेश से मिलने के लिए घर से निकल गई। आधी रात को हुई यह बातचीत करण ने भी सुन ली थी। अल सुबह 5 बजे वह भी वर्षा का पीछा करते हुए बस स्टैंड पर पहुंच गया। जहां योगेश व वर्षा को साथ देखकर गुस्से में आ गया।

उसने कहासुनी के बाद योगेश पर चाकू से वार करना शुरु कर दिया। उसका गला काट दिया। उसने योगेश के हाथ पैर, पेट और सीने पर भी चाकू मारे। इससे योगेश वहीं गिर पड़ा। उसकी मौत हो गई। इस बीच वर्षा घबराकर भाग गई। वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने योगेश के शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने दो दिन तक तलाश कर जयपुर में मूल रुप से अंबाबाड़ी नया खेड़ा के रहने वाले और अभी विश्वकर्मा में युवराज विहार में रह रहे करण पंजाबी (30) को धरदबोचा।

योगेश के पिता ने दर्ज करवाया नौकरी का झांसा देकर रुपए हड़पने और हत्या का केस
दूसरी तरफ, दिल्ली से जयपुर पहुंचे मृतक योगेश के पिता ने विश्वकर्मा थाने में करण पंजाबी और उसकी पत्नी के खिलाफ केस धोखाधड़ी, हत्या और एसटी एससी एक्ट में दर्ज करवाया है। जिसमें बताया है कि करण और उसकी पत्नी ने उनके बेटे योगेश को सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा दिया। उसे दो लाख रुपए लेकर जयपुर बुलाया। यहां रुपए हड़पकर आरोपियों ने उनके बेटे योगेश की हत्या कर दी। केस की जांच चौमूं एसीपी राजेंद्र सिंह निर्वाण कर रहे है।

पत्नी के बॉयफ्रेंड की चाकू से ताबड़तोड़ वारकर हत्या:अफेयर का पता चलने पर पति ने धमकाया था- जिस दिन आएगा तेरा आखिरी दिन होगा

4 बच्चों की मां का 5 साल से अफेयर था:मिलने के लिए दिल्ली से जयपुर आया बॉयफ्रेंड, पति को पता चला; गला काट दिया

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button