Auto ExpoUncategorizedबिजनेस

अब खुश हो जाइए, ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में में लगेगा ऑटो एक्सपो

कोरोना का नहीं है डर, अब हम फिर से करेंगे ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो की मेजबानी

@gauravsharma030
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। अब खुश हो जाइए एक बार फिर से ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में में लगेगा ऑटो एक्सपो यह हम नहीं बता रहे यह सोसाइटी ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) (SIAM) बता रहा है ऑटो एक्सपो लगाने वाली कंपनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जनता को यह जानकारी दी।

जैसे-जैसे कोरोना का आतंक कम हो रहा है। ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो की मेजबानी करने में अगले साल जुट जाएगा।

93903C20 29D9 4BC1 AF66 47C2A04CECC7

ऑटो एक्सपो भारत में साल 2022 में फरवरी में होना था, कोरोना के कारण ऐसा नहीं हो पाया। इसकी नई तारीख जारी कर दी गई हैं। 13-18 जनवरी तक अगले साल इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो आयोजित किया जाएगा। ऑटो एक्सपो दो साल में एक बार होता है, दुनिया भर में कोविड -19 के बीच ऑटो एक्सपो फरवरी 2020 में आयोजित किया गया था। ग्रेटर नोएडा में 13-18 जनवरी इंडिया एक्सपो मार्ट मोटर शो (ऑटो एक्सपो) की पुष्टि 2023 पुष्टि की गई है। मीडिया के लिए 11 जनवरी विशेष रूप से होगा। सोसाइटी ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, 12 जनवरी को उद्घाटन समारोह मीडिया, स्पेशल गेस्ट और डीलरों के लिए होगा।

A976408F 279A 4977 B831 3432715FC399

ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो में आयोजित किया जाएगा, नए प्रगति मैदान कैंपस में वहीं दूसरी ओर ऑटो कंपोनेंट शो होगा। अगस्त में जारी पिछले साल जारी एक बयान में, मेनन ने उल्लेख किया था कि ऑटो एक्सपो जैसे व्यापार-से-उपभोक्ता (बी2सी) शो में संक्रमण फैलने का जोखिम बहुत अधिक है, जिसमें बड़ी भीड़ होती है।

सभी एग्जीबीटर्स, विजिटर्स और सभी सुरक्षा सियाम की प्राथमिकता थी ऑटो एक्सपो में, ऑटो एक्सपो 2020 में कुल छह लाख से ज्यादा विजिटर आए थे। देश के प्रमुख ऑटो शो में लगभग 70 प्रॉडक्ट लॉन्च और अनवील हुए थे, 108 एग्जीवीटर्स ने 352 प्रॉडक्ट शोकेश किए।

83F28CBF 9091 473A B21C 5086F7DCADC9
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button