ग्रेटर नोएडाताजातरीन

Rotary Club Green News : प्लास्टिक से मुक्ति की ओर रोटरी क्लब का अनोखा अभियान, एस्टर स्कूल में कपड़े के बैग वितरित कर बच्चों को दिया पर्यावरण बचाने का संदेश, रोटरी क्लब ऑफ़ ग्रीन ग्रेटर नोएडा का जागरूकता अभियान एस्टर स्कूल में आयोजित


ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे।
प्लास्टिक से होने वाले पर्यावरणीय संकट को देखते हुए रोटरी क्लब ऑफ़ ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने गुरुवार को डेल्टा-2 स्थित एस्टर पब्लिक स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर ‘प्लास्टिक मुक्त समाज’ की दिशा में एक अहम कदम उठाया। इस अवसर पर क्लब द्वारा स्कूली बच्चों, शिक्षकों और आम नागरिकों को कपड़े के बैग वितरित कर यह संदेश दिया गया कि जब तक आम जनजीवन में प्लास्टिक के स्थान पर विकल्प नहीं अपनाए जाएंगे, तब तक पृथ्वी को बचाना मुश्किल है।

कपड़े के बैग वितरित कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था लोगों को यह समझाना कि प्लास्टिक कैरी बैग्स हमारे पर्यावरण के लिए कितने घातक हैं और इसकी जगह कपड़े के बैग्स का प्रयोग किस तरह एक सकारात्मक बदलाव ला सकता है। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों को कपड़े के बैग्स भेंट किए गए और उन्हें इस बात के लिए प्रेरित किया गया कि वे अपने घरों में भी प्लास्टिक का प्रयोग बंद कर इसके विकल्प अपनाएं।

मुख्य अतिथि ADM बच्चू सिंह ने की पहल की सराहना

इस जागरूकता अभियान के मुख्य अतिथि ADM (अपर जिलाधिकारी) बच्चू सिंह रहे। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोटरी क्लब के इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा,
“रोटरी क्लब वैश्विक स्तर पर समाज के लिए जो सेवा प्रकल्प चला रहा है, वह सराहनीय है। प्लास्टिक प्रदूषण आज न केवल पर्यावरण बल्कि जीव-जंतुओं के लिए भी खतरा बन चुका है। हमें जल्द से जल्द इससे छुटकारा पाना होगा।”

उन्होंने बताया कि प्लास्टिक बैग्स कई वर्षों तक नष्ट नहीं होते, जिससे यह मिट्टी और जल दोनों को प्रदूषित करते हैं। अक्सर देखा गया है कि ये बैग्स मवेशियों के पेट में चले जाते हैं, जिससे उनकी जान भी चली जाती है। समुद्री जीवन पर भी इसका भयंकर असर देखने को मिला है।

बच्चों की प्रस्तुति बनी आकर्षण का केंद्र

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण को केंद्र में रखकर गीत, नृत्य और कविता पाठ जैसी सुंदर प्रस्तुतियाँ दीं। बच्चों द्वारा प्रस्तुत एक नाटक में यह दिखाया गया कि किस प्रकार एक साधारण परिवार प्लास्टिक की लत से मुक्त होकर अपने परिवेश को साफ और हरित बना सकता है। इस प्रस्तुति को उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहा।

स्कूल प्रशासन ने दिया हरियाली का संदेश

विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती प्रीति शर्मा, उप-प्राचार्य श्री जयवीर डागर और श्री अफ़ज़ल अहमद ने सभी अतिथियों को पौधा भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को छोटी उम्र से ही पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाना अत्यंत आवश्यक है।
“एक पौधा केवल ऑक्सीजन का स्रोत नहीं, बल्कि हमारे भविष्य की नींव है। यदि हर बच्चा एक पौधा लगाए और उसकी देखभाल करे, तो एक हरित और स्वच्छ भविष्य की कल्पना साकार हो सकती है।”

क्लब के सदस्यों की रही सक्रिय भागीदारी

रोटरी क्लब ऑफ़ ग्रीन ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष रो. शैलेश चन्द्र वार्ष्णेय ने बताया कि क्लब का उद्देश्य सिर्फ जनजागरूकता फैलाना ही नहीं है, बल्कि समाज को व्यवहारिक रूप से बदलाव के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा,
“आज प्लास्टिक हमारी आदत बन चुकी है, लेकिन यही आदत हमारे लिए एक खतरा बन रही है। यदि हम आज नहीं चेते, तो आने वाली पीढ़ियों को इसका गंभीर खामियाज़ा भुगतना पड़ेगा।”

इस अवसर पर क्लब के सचिव रो. ऋषि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निखिल गर्ग, रो. मंजीत सिंह, रो. एम पी सिंह, रो. डॉ. के.के. शर्मा, रो. मुकेश शर्मा, रो. राहुल शर्मा, रो. अंकुर गर्ग, रो. कुलदीप शर्मा, रो. जितेंद्र चौहान और रो. रणजीत सिंह समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।

समाज के लिए एक प्रेरणादायक संदेश

कार्यक्रम के अंत में सभी ने शपथ ली कि वे अपने दैनिक जीवन में प्लास्टिक कैरी बैग्स का प्रयोग बंद करेंगे और कपड़े के थैलों को प्राथमिकता देंगे। क्लब द्वारा वितरित बैग्स पर “Say No To Plastic – Save Earth” जैसे स्लोगन भी अंकित थे, जो लोगों को बार-बार इस ओर सोचने को प्रेरित कर रहे थे।

भविष्य की योजना: शहर के अन्य स्कूलों में भी चलाया जाएगा अभियान

क्लब अध्यक्ष रो. वार्ष्णेय ने बताया कि यह पहल केवल एक स्कूल तक सीमित नहीं है। उनकी योजना है कि ग्रेटर नोएडा और नोएडा के अन्य स्कूलों और सार्वजनिक स्थलों पर भी इस तरह के अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि “बदलाव एक दिन में नहीं आता, लेकिन हर छोटा प्रयास एक बड़े बदलाव की ओर पहला कदम होता है।”


#RotaryClub #GreaterNoida #PlasticFreeIndia #SayNoToPlastic #GreenIndia #EcoFriendlyBags #EnvironmentAwareness #PlasticBan #SchoolCampaign #AsterSchool #ADMGreaterNoida #RotaryGreenInitiative #SaveEarth #EnvironmentProtection #PlantATree #RaftarToday #Delta2 #GreaterNoidaNews #PlasticMuktBharat #PariyavaranSarakshan #RotaryClubOfGreenGreaterNoida #RaftarTodayInitiative #GreaterNoidaUpdates


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)


रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button