आम मुद्दे

रेयान स्कूल की वायरल वीडियो की जांच हेतु करप्शन फ्री इंडिया ने सौंपा ज्ञापन

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे।: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-1 में स्थित रयान इंटरनेशनल स्कूल के गेट नंबर 3 पर स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची एवं उसकी अभिभावक मां सुरक्षाकर्मियों से गुहार लगा रही है कि उनको स्कूल में अंदर जाने दिया जाए, बच्ची बिलक बिलक कर रो रही है यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके उपरांत करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने इस प्रकरण की जांच कर सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी महोदय को संबोधित पत्र सिटी मजिस्ट्रेट उमेशचंद्र निगम को सौंपा।

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के सेक्टर beta1 स्टेट रेयान इंटरनेशनल स्कूल के गेट नंबर 3 का एक वीडियो सोशल साइड पर वायरल हो रहा है जिस वीडियो में रेयान इंटरनेशनल स्कूल के सुरक्षाकर्मी खड़े हुए हैं एक बच्ची और उसकी मां गेट में अंदर प्रवेश करने की बात कर रही हैं। लेकिन बच्ची बहुत डरी हुई है बच्ची की मां भी भयभीत है चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि वीडियो बनने से पहले शायद सुरक्षाकर्मियों के द्वारा या स्कूल प्रशासन के द्वारा बच्ची की अभिभावक मां को डराया धमकाया गया है। जिस वजह से बच्चे बार-बार चिल्ला चिल्ला कर रो रही है और अपनी मां को घर ले जाने की बात कर रही है। इस प्रकरण की जांच कर रेयान इंटरनेशनल स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग।

इस दौरान- चौधरी प्रवीण भारतीय सुंदर प्रजापति सत्येंद्र कपासिया नीरज भाटी कुलवीर भाटी फतेह सिंह योगेश भाटी आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button