देशप्रदेश

The number of patients recovering from Corona increased | कोरोना के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी

नई दिल्ल2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
संक्रमण के 56 नए मामले, 66 ठीक हुए - Dainik Bhaskar

संक्रमण के 56 नए मामले, 66 ठीक हुए

दिल्ली में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई है। राहत की बात है कि शनिवार को किसी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई, हालांकि दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को कोरोना के 56 नए मामले सामने आए, वहीं 66 मरीजों को छुट्टी दी गई। शनिवार को भी किसी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई। दिल्ली में अभी तक 1440388 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1414934 मरीजों को छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि 25093 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया।

दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.74 फीसदी है। विभाग के अनुसार दिल्ली में बढ़ते मामलों के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 361 हो गई है। इनमें से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 147 मरीज भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 3 और होम आइसोलेशन में 155 मरीज भर्ती हैं। दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए शुक्रवार को 58483 टेस्ट हुए जिसमें 0.10 फीसदी मरीज संक्रमित पाए गए। इन टेस्ट के लिए आरटीपीसीआर से 45772 और रैपिड एंटीजन से 12711 टेस्ट हुए। दिल्ली में अभी तक 30030718 टेस्ट हो चुके हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button