ताजातरीनप्रदेश

Schools And Colleges In Delhi, Ncr Will Remain Closed Till Further Notice Orders Centres Panel On Air Pollution – केंद्र सरकार के पैनल का फरमान : अगले आदेश तक दिल्ली-एनसीआर के स्कूल-कॉलेज बंद, ऑनलाइन चलेगी पढ़ाई

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Wed, 17 Nov 2021 01:01 AM IST

सार

अगले आदेश तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। बुधवार से केवल ऑनलाइन कक्षाएं होंगी। 
 

demo pic…

ख़बर सुनें

दिल्ली में तेजी से बढ़ रही ठंड और मौसम के मिजाज को देखते हुए केंद्र सरकार के एक पैनल ने एनसीआर के सभी स्कूल-कॉलेज बंद करने का फैसला किया है। अगले आदेश तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। बुधवार से केवल ऑनलाइन कक्षाएं होंगी। 

दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा को सुधारने की तमाम कोशिशों के बावजूद दिल्ली की हवा बेहद खराब स्तर में बनी हुई है। दिल्ली के आनंद विहार इलाके का एक्यूआई मंगलवार की सुबह 433 दर्ज किया गया, जो गंभीर स्तर में है। अशोक विहार इलाके का 411 एक्यूआई दर्ज किया गया, जो गंभीर स्तर में है। 

चिंता की बात ये है कि दिल्ली के कई इलाकों का एक्यूआई 400 के पार चला गया है। वहीं, कुछ इलाके में 300 के ऊपर दर्ज किया गया है। सफर का पूर्वानुमान है कि हवाओं की चाल बदलने से अगले दो दिनों में प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है।

उधर, एनसीआर के गाजियाबाद की हवा बहुत खराब स्तर में बनी हुई है। यहां का एक्यूआई 335 दर्ज किया गया। गुरुग्राम की भी आबोहवा बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है। एक्यूआई 332 दर्ज किया गया। ग्रेटर नोएडा की भी हवा बहुत खराब स्तर में है। एक्यूआई 317 दर्ज किया गया। 

बेहद खराब स्तर पर प्रदूषित 27 शहरों में 22 दिल्ली-एनसीआर कrमौसमी दशाओं में बदलाव होने से प्रदूषण स्तर में कमी आई है। सोमवार को देश के किसी शहर की गुणवत्ता 400 या उससे ज्यादा नहीं रही। करीब 27 शहरों की हवा बेहद खराब स्तर की रिकॉर्ड की गई। 

हैरानी की बात यह कि इसमें से सिर्फ पांच शहर ही एनसीआर के बाहर के थे। बाकी 22 शहर एनसीआर से थे। उत्तर प्रदेश के मेरठ से लेकर हरियाणा के जींद तक की गुणवत्ता इसी श्रेणी में दर्ज की गई। वहीं, देश का सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली रहा। राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक 353 रिकार्ड किया गया।

141 शहरों की सूची में दिल्ली तीसरा सबसे प्रदूषित शहर
बीते दो दिनों से बहुत खराब श्रेणी में चल रही है दिल्ली की हवा मंगलवार को खिसक कर गंभीर श्रेणी में पहुंच गई। इस बीच 141 शहरों की सूची में दिल्ली देश का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा है। पहले स्थान पर हरियाणा का जींद 428 व मानेसर 410 एक्यूआई के साथ दूसरे स्थान पर रहा। एनसीआर के अन्य शहरों में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक में बढ़ोतरी हुई है। 

 

विस्तार

दिल्ली में तेजी से बढ़ रही ठंड और मौसम के मिजाज को देखते हुए केंद्र सरकार के एक पैनल ने एनसीआर के सभी स्कूल-कॉलेज बंद करने का फैसला किया है। अगले आदेश तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। बुधवार से केवल ऑनलाइन कक्षाएं होंगी। 

दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा को सुधारने की तमाम कोशिशों के बावजूद दिल्ली की हवा बेहद खराब स्तर में बनी हुई है। दिल्ली के आनंद विहार इलाके का एक्यूआई मंगलवार की सुबह 433 दर्ज किया गया, जो गंभीर स्तर में है। अशोक विहार इलाके का 411 एक्यूआई दर्ज किया गया, जो गंभीर स्तर में है। 

चिंता की बात ये है कि दिल्ली के कई इलाकों का एक्यूआई 400 के पार चला गया है। वहीं, कुछ इलाके में 300 के ऊपर दर्ज किया गया है। सफर का पूर्वानुमान है कि हवाओं की चाल बदलने से अगले दो दिनों में प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है।

उधर, एनसीआर के गाजियाबाद की हवा बहुत खराब स्तर में बनी हुई है। यहां का एक्यूआई 335 दर्ज किया गया। गुरुग्राम की भी आबोहवा बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है। एक्यूआई 332 दर्ज किया गया। ग्रेटर नोएडा की भी हवा बहुत खराब स्तर में है। एक्यूआई 317 दर्ज किया गया। 

बेहद खराब स्तर पर प्रदूषित 27 शहरों में 22 दिल्ली-एनसीआर कrमौसमी दशाओं में बदलाव होने से प्रदूषण स्तर में कमी आई है। सोमवार को देश के किसी शहर की गुणवत्ता 400 या उससे ज्यादा नहीं रही। करीब 27 शहरों की हवा बेहद खराब स्तर की रिकॉर्ड की गई। 

हैरानी की बात यह कि इसमें से सिर्फ पांच शहर ही एनसीआर के बाहर के थे। बाकी 22 शहर एनसीआर से थे। उत्तर प्रदेश के मेरठ से लेकर हरियाणा के जींद तक की गुणवत्ता इसी श्रेणी में दर्ज की गई। वहीं, देश का सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली रहा। राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक 353 रिकार्ड किया गया।

141 शहरों की सूची में दिल्ली तीसरा सबसे प्रदूषित शहर

बीते दो दिनों से बहुत खराब श्रेणी में चल रही है दिल्ली की हवा मंगलवार को खिसक कर गंभीर श्रेणी में पहुंच गई। इस बीच 141 शहरों की सूची में दिल्ली देश का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा है। पहले स्थान पर हरियाणा का जींद 428 व मानेसर 410 एक्यूआई के साथ दूसरे स्थान पर रहा। एनसीआर के अन्य शहरों में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक में बढ़ोतरी हुई है। 

 

Source link

Related Articles

Back to top button