उत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडा वेस्टताजातरीन

Greater Noida West: ग्रेनो वेस्ट की इस सोसाइटी में बड़ा हादसा टला, लिफ्ट के दरवाजे पर लगा पत्थर भरभराकर गिरा, इस सोसाइटी में हुआ हादसा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट, रफ़्तार टुडे। एसोसाइटी में हादसा होते-होते बच गया। दरअसल, इको विलेज वन सोसाइटी की लिफ्ट के ऊपर लगा टाइल पत्थर अचानक से भरभरा कर गिर गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त लिफ्ट के बाहर कोई नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। एक हफ्ते पहले भी इको विलेज वन सोसाइटी में एक और लिफ्ट की ऊपर का पत्थर गिर गया था, जिसमें एक व्यक्ति बुरी तरीके से घायल हो गया था। अब फिर से लिफ्ट के ऊपर का पत्थर गिरने से सोसाइटी के लोगों में डर का माहौल है।

रफ़्तार टुडे के पुरानी न्यूज

एक सप्ताह पहले भी हुआ था हादसा
ग्रेटर नोएडा सुपरटेक इको विलेज 1 के A1 टावर की चौथा फ्लोर पर अचानक से आज फिर लिफ्ट के ऊपर लगा टाइल्स का भारी पत्थर अचानक से गिर गया। जैसे ही पत्थर गिरा और आवाज आई सोसाइटी के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। इसकी शिकायत मेंटेनेंस विभाग से की। हालांकि लगभग हफ्ते भर के अंदर दूसरी घटना से सोसाइटी वादियों में डर का माहौल है। बीते दिनों K2 टावर की लिफ्ट का पत्थर टूटकर युवक के ऊपर गिरा था, जिससे युवक के सर में चोट आई थी।

whatsapp image 2024 06 26 at 62459 pm 6204
Lift का फाइल फोटो
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button