आम मुद्दे

‘सर्वत्र’ म्यूज़िकल ग्रुप की प्रस्तुति ‘प्रोजेक्ट कहत कबीर’ ने मोहा मन

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। कार्यक्रम में 300 से अधिक संगीत प्रेमी हुए शामिल
• संगीत के माध्यम से कबीरियत से रूबरू करवाना लक्ष्य
ग्रेटर नोएडा।

आज के भागमभाग भरे युग में तनावमुक्त रखने के लिए संगीत एक रामबाण औषधि से कम नहीं है। इसकी स्वरलहरियों कानों में रस घोलकर आत्मा तक को आनंदित कर देती हैं। यह कहना है- सर्वत्र संगीत समूह के संयोजक हिमांशु मिश्रा जी का।उन्होंने अपने बैंड की पहली प्रस्तुति प्रोजेक्ट कहत कबीर के अवसर पर यह बात कही।

बैंड ने अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तबला वादक पंडित मिथलेश कुमार झा के मार्गदर्शन और हिमांशु मिश्रा के निर्देशन में डेल्टा-3 के योग भवन में ‘कहत कबीर’ की मनभावन प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का आयोजन गुरुकुल द म्यूज़िकल फ़ाउंडेशन और योग भवन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

कार्यक्रम में ख्याति प्राप्त संगीतज्ञों व गायकों हिमांशु मिश्रा, ए. चीरू, सोनम मिश्रा, संगीत जोशी, जुनैद ख़ान और हनी मिश्रा ने उपस्थित संगीत प्रेमियों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
मंच संचालन पियाली डे जी ने किया।

Related Articles

Back to top button