ताजातरीनप्रदेश

Shiv Sena Mp Met Delhi Police Commissioner Rakesh Asthana In Connection With Withdrawal Of Fir Against Sanjay Raut – दिल्ली: शिवसेना के सांसदों ने संजय राउत के खिलाफ एफआईआर वापस लेने के मामले में पुलिस आयुक्त से मुलाकात की

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुशील कुमार
Updated Tue, 14 Dec 2021 06:19 PM IST

सार

दीप्ति रावत भारद्वाज ने बताया कि गुरुवार को वह एक निजी मराठी चैनल देख रही थी। उस पर शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत का इंटरव्यू चल रहा था। अपने इंटरव्यू के दौरान शिवसेना सांसद ने भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ चैनल पर खुलेआम अभद्र टिप्पणी की।

शिवसेना के सांसदों ने पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना से की मुलाकात।

शिवसेना के सांसदों ने पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना से की मुलाकात।
– फोटो : ट्विटर एएनआई

ख़बर सुनें

विस्तार

शिवसेना के राज्य सभा सांसद संजय राउत के खिलाफ दिल्ली के मंडावली इलाके में दर्ज मुकदमे के बाद पार्टी के नेताओं ने मंगलवार को पुलिस आयुक्त से मुलाकात की। शिवसेना के सांसदों ने सांसद संजय राउत के खिलाफ एफआईआर वापस लेने के मामले में दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना से मुलाकात की। 

ani 61b8931df19cd

शिवसेना सांसद पर आरोप है कि एक निजी मराठी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में सांसद संजय राउत ने भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव दीप्ति रावत भारद्वाज ने मामले की शिकायत मंडावली थाने में की।

संजय राउत की टिप्पणी से भाजपा कार्यकर्ता अपमानित

दीप्ति ने आरोप लगाया कि उनकी टिप्पणी से भाजपा कार्यकर्ता अपमानित महसूस कर रहे हैं। अपनी शिकायत में दीप्ति की ओर से इंटरव्यू की प्रति भी पुलिस को सौंपी गई थी। जांच के बाद पुलिस ने रविवा को इस संबंध में आईपीसी की धारा 500 और 509 (मानहानि और अपशब्दों का प्रयोग) का मामला दर्ज कर लिया। 

भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव ने की शिकायत

दीप्ति रावत भारद्वाज ने बताया कि गुरुवार को वह एक निजी मराठी चैनल देख रही थी। उस पर शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत का इंटरव्यू चल रहा था। अपने इंटरव्यू के दौरान शिवसेना सांसद ने भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ चैनल पर खुलेआम अभद्र टिप्पणी की। इंटरव्यू देखकर उनकी भावनाएं आहत हुईं। इसके अलावा सभी भाजपा कार्यकर्ता अपमानित हुए। मामले को गंभीरता से लेते हुए दीप्ति ने फौरन इसकी लिखित में शिकायत मंडावली थाने में दी। 

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button