फरीदाबाद2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बढ़ते पेट्रेाल और डीजल के दामों को लेकर कांग्रेसियों ने विरोध का नया तरीका अपनाया। बाइकों पर स्टीकर लगाकर भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा, बाइक मांगकर शर्मिंदा न करें। क्योंकि पेट्रोल के दाम सैकड़े को पार कर चुका है। नगर निगम वार्ड नंबर 21 के निगम पार्षद जितेंद्र भड़ाना उर्फ जित्ते द्वारा किया गया विरोध का ये तरीका खूब वायरल हो रहा है। पार्षद के समर्थकों ने दयालपुर इलाके में घर घर जाकर केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की और लोगों से महंगाई के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
बता दें कि फरीदाबाद में सोमवार को पेट्रोल का दाम 107.59 पैसे तक पहुंच गया। पिछले 15 दिनों से लगातार 20 से 30 पैसे की बढ़ोतरी हो रही है। इस मुद्दे को लेकर निगम पार्षद जितेंद्र भड़ाना ने बाइकों पर स्टीकर लगाकर पूरे इलाके मंे घुमाया और विरोध जताते हुए ये कहने का प्रयास कि अब कोई भाईचारे में बाइक न मांगें। क्योंकि पेट्रोल के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। इनके साथ राजू पंडित, ईश्वर शर्मा, नरेंद्र भड़ाना, सुंदर मावी, ठाकुर बदन सिंह आदि ने भी कॉलोनी में विरोध जताया।